हार से रिश्ते का मूल्यांकन नहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक दिवसीय दौरे पर राहुल ग्रामसभा अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। साथ ही कुछ परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि अमेठी हनेशा राहुल का स्वागत करेगी। वे यहां अपने घर और परिवार के बीच आ रहे हैं। उनके आने से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार रहेगा। कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलेगी और अमेठी फिर से उनकी तरफ आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अमेठी राजीव गांधी से लेकर संजय गांधी का समय देखा है। गांधी परिवार का जो रिश्ता अमेठी से है, उसका चुनाव में हार जीत से कोई मूल्यांकन नहीं हो सकता।
अध्यक्ष पद से इस्तीफा गौरतलब है कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है। हालांकि, राहुल ने औपचारिक तौर पर इस्तीफे की घोषणा तो कर दी है लेकिन पार्टी ने औपचारिक तौर पर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। वहीं, राहुल के बाद कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इस्तीफा दिया।
चाचा की राह पर राहुल हार के बाद भी राहुल ने कांग्रेस के इस दुर्ग को न छोड़ने का फैसला किया है। यह ठीक वैसा ही है जैसा कि इमरजेंसी के बाद 1977 के लोकसभा चुनाव में संजय गांधी यहां से चुनाव हार गए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वे लगातार अमेठी आते रहे। उन्होंने अमेठी से अपने पारिवारिक रिश्तों को मजबूत किया।