वहीं स्थानीय निवासी अल्लू मिया ने लोगों को बताया कि हम हिंदुस्तानी है और 15 अगस्त के दिन हम आजाद हुए थे। हमें आजादी दिलाने के लिए लाखों लोग हमारे देश के लिए शहीद हो गए थे और अगर वो लोग यही सोचते की हम हिन्दू हैं और हम मुस्लमान हैं तो शायद आज मुझे आजादी नहीं मिलती। हम लोग भारत के हैं। कोई भी हो हमारे भाईचारे को नहीं मिटा सकता है। वही मोहसीन रजा से मीडिया ने सवाल किया कि देश में कुछ अल्पसंख्यक समाज के लोगो के द्वारा राष्टगान गाने का विरोध करने का मामला सामने आया था, लेकिन अमेठी प्रभारी मंत्री मोहासिन रजा ने आज अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में बने जामिया अल कादरिया गुलसने तैबा मदरसा में अपने साथ मदरसा के बच्चों और मौलवियों संग मिलकर राष्टगान गाया।
इतना ही नहीं उन्होंने इसी बीच देश के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ को देश का प्रधान सेवक बताया। और कहा की किसी की अफवाह में ना आये। ये सरकार सभी के हितों में काम करने वाली है। और ये भी कहा की जिस जगह हम पैदा हुये हैं और जहाँ का दाना खाते हैं, वही की सभ्यता और संस्कृति सब कुछ है। यही हमारा कुरान कहता है। और जब उनसे पूछा गया कि कुछ मुस्लिम वर्ग के लोगों ने राष्टगान ना गाने को लेकर फतवा जारी किया है तो इस पर उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने आज राष्टगान गाकर सब को बता दिया है।