आरोपी के खिलाफ केस दर्ज पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी पिता-पुत्र पर गंभीर आरोप लगाया है। तहरीर में कहा, ‘वो अहमदाबाद में नौकरी करता है। शुक्रवार को जब वह घर आया तो पता चला कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ पिछले सात माह से जबरन यौन संबंध बना रहा था। इस बीच उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। आरोप है कि गर्भवती होने की जानकारी पर आरोपी युवक नौशाद व उसका पिता इस्लाम उसके घर आए और जबरन गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने लगे। उनकी ओर से ऐसा करने से इंकार करने पर वह लोग जान से मारने की धमकी देने लगे।’ जामो पुलिस ने पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम, पाक्सो व एससीएसटी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पिता-पुत्र फरार नाबालिग लड़की के अनुसर, वह घास चरने गई थी कि तभी वह लड़का उसके पीछे आ गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। लड़के ने लड़की से शादी करने का वादा किया और सात माह तक यौन शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो शादी से इंकार करते हुए गर्भपात कराने का दबाव बनाया। उधर, सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो पिता पुत्र मौके से फरार मिले। जामो थाने के सब इंस्पेक्टर वीपी पाठक ने कहा कि नाबालिग को महिला आरक्षी के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दुबे ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 196/21 धारा 376, 506 आईपीसी एक्ट, साथ ही उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन है 3/4 पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम भी लगाई गई है।