अमेठी जिले की कमरौली के सिंदुरवा नियावां गांव की रहने वाली नसरीन बानो ने शनिवार को एसपी डॉ. इलामारन जी से मिलकर अपना दर्द सुनाया। नसरीन ने बताया कि उसका निकाह 18 नवंबर 2021 को बाजार शुकुल के पूरे बहबल महोना निवासी फहीम अहमद से हुआ था। निकाह के वक्त पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया। निकाह के बाद उसका पति उसे मुंबई लेकर गया। यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन उसके बाद वह दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर उसे रोज प्रताड़ित करने लगा।
नसरीन ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसका शौहर बुलेट के लिए रोज उसके साथ मारपीट करने लगा। ससुराल से गाड़ी न मिलने पर वह मुझे तब तक मारता जब तक मैं बेहोश नहीं हो जाती। वह करीब 6 महीने तक ऐसा करता रहा। एक दिन जब वह पिटाई से बेहोश हो गई तो उसे जाफरगंज नियावां मोड़ पर फेंक कर चला गया।
UP Weather: 16 जून तक प्रदेश में 42 डिग्री से ऊपर रहेगा तापमान, 20 से होगी झमाझम बारिश
मारपीट के बाद दिया तीन तलाकनसरीन ने आरोप लगाया कि 31 मई को जब उसके घर पर कोई नहीं था तो फहीम अहमद ने पहुंचकर उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक बोल दिया। इस मामले की शिकायत उसने एसपी से की। महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला थानाध्यक्ष ममता रावत ने बताया कि पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।