script2019 से पहले बीजेपी में बड़ा फेरबदल, स्मृति ईरानी के करीबी इस नेता को मिली अहम जिम्मेदारी, इनसे छिनी कुर्सी | BJP durgesh tiwari appointed amethi district president jila adhyaksh | Patrika News
अमेठी

2019 से पहले बीजेपी में बड़ा फेरबदल, स्मृति ईरानी के करीबी इस नेता को मिली अहम जिम्मेदारी, इनसे छिनी कुर्सी

उमाशंकर पांडेय को पद से हटाया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले दुर्गेश त्रिपाठी को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी…

अमेठीDec 24, 2018 / 04:02 pm

Hariom Dwivedi

BJP durgesh tiwari

2019 से पहले बीजेपी में बड़ा फेरबदल, स्मृति ईरानी के करीबी इस नेता को मिली अहम जिम्मेदारी

अमेठी. केंद्रीय स्मृति ईरानी के दौरे के ठीक एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। पार्टी संगठन ने बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय को हटाकर, उनकी जगह दुर्गेश त्रिपाठी को अमेठी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। दुर्गेश त्रिपाठी को स्मृति ईरानी का काफी करीबी नेता माना जाता है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए दुर्गेश त्रिपाठी को अमेठी के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय को उनके पद से हटा दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो अमेठी में बीजेपी के तीन बड़े गुट हैं। इनमें एक गुट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का और दूसरा ग्रुप तत्कालीन जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय का और तीसरा गुट बीजेपी विधायक का है। इन गुटों के बीच की काफी दिनों से शीतयुद्ध की बात कही जा रही थी। 2019 में यह बीजेपी के लिये नुकसानदायक साबित हो सकता था। ऐसे में पार्टी ने संगठन को एक सूत्र में पिरोने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
2017 के विस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे उमाशंकर
जिले की राजनीति के जानकारों की मानें तो भले ही उमाशंकर पाण्डेय अब तक बीजेपी के जिलाध्यक्ष रहे हैं, लेकिन 2017 में ही उन्होंने अपना जनाधार खो दिया था। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी लहर के बावजूद वह गौरीगंज सीट बीजेपी जीत नहीं सकी थी। गौरीगंज विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह विजयी हुए। इतना ही नहीं इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मोहम्मद नईम से भी आधे से कम वोट बीजेपी प्रत्याशी (उमाशंकर पांडेय) को मिले।
Uma shankar pandey

Hindi News / Amethi / 2019 से पहले बीजेपी में बड़ा फेरबदल, स्मृति ईरानी के करीबी इस नेता को मिली अहम जिम्मेदारी, इनसे छिनी कुर्सी

ट्रेंडिंग वीडियो