scriptAmethi Murder Case: कफन में लिपटकर गांव पहुंचा शिक्षक और परिवार का शव, भयावह दृश्य देख फफक पड़े लोग, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस  | Amethi murder case know what teacher father said about this mass murder case rahul gandhi talked to family | Patrika News
अमेठी

Amethi Murder Case: कफन में लिपटकर गांव पहुंचा शिक्षक और परिवार का शव, भयावह दृश्य देख फफक पड़े लोग, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस 

Amethi Murder Case: अमेठी में परिजनों के पोस्टमार्टम के बाद चारों का शव कफन में लिपटकर गांव पहुंचा, ये दृश्य देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां पर कोई ऐसा शख्स नहीं दिखा जिसकी आंखों में आंसू न हों। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस फोर्स, क्षेत्रीय विधायक, सपा और कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

अमेठीOct 04, 2024 / 04:31 pm

Swati Tiwari

रायबरेली पहुंचे मृतकों के शव

अमेठी में परिजनों की हत्या के बाद चारों शव का पोस्टमार्टम हुआ और फिर शव को उनके शव को पैतृक गांव लाया गया। एक साथ चार लाश देखने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। ये भयावह दृश्य देखने के बाद हर किसी की आंखों से आंसू आ गए। इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया। मृतक के घरवालों ने इस हत्याकांड के दोषी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। 

पिता ने की इंसाफ की मांग

सुनील कुमार के पिता रामगोपाल ने कहा कि हत्यारे का भी वही हश्र होना चाहिए जो मेरे परिवार का हुआ है। जिस तरह मेरा बेटा चला गया, उसी तरह मेरे बेटे के हत्यारे को भी जाना चाहिए। बेटे की मौत के बाद पिता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता ने बताया कि उनका बेटा घर में अकेला कमाने वाला था। रामगोपाल की शिकायत पर पुलिस ने सुनील, पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियों की हत्या के आरोप में रायबरेली निवासी चंदन वर्मा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
यह भी पढ़ें

अमेठी मर्डर केस में आया नया मोड़, पति-पत्नी और बच्चों की हत्या में प्रेमी की एंट्री, राहुल गांधी ने…

राहुल गांधी ने की परिजनों से बात 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक शिक्षक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से फोन पर बात की और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता करने और उन्हें मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रामगोपाल की राहुल गांधी के से बात कराई। 

Hindi News / Amethi / Amethi Murder Case: कफन में लिपटकर गांव पहुंचा शिक्षक और परिवार का शव, भयावह दृश्य देख फफक पड़े लोग, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस 

ट्रेंडिंग वीडियो