Amethi Crime: यूपी के अमेठी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी के सामने एक मकान में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में बीते शनिवार को दरवाजे की कुंडी से शव लटका पाया गया था। महिला के पति ने अपनी पत्नी की हत्या के मामले में एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। दरअसल महिला की हत्या डायल 112 में तैनात एक सिपाही ने प्रेम प्रसंग के दौरान कर दी। हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए सिपाही ने महिला के शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया। इस मामले में पुलिस ने जब पति की शिकायत पर जांच की तो पूरे घटनाक्रम की पोल परत दर परत खुलती गई। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
महिला और पति के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंचा सिपाही से महिला की बढ़ गई नजदीकियां
अमेठी जिले के नगर कोतवाली आवास विकास के पास रहने वाली एक महिला का बीते सितंबर माह में उसके पति से विवाद हो गया था। महिला ने डायल 112 को फोन कर बुलाया। डायल 112 के सिपाही रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर पति और उसके बीच हो रहे विवाद में सुलह समझौता कराया। उसके बाद सिपाही का महिला से प्रेम प्रसंग चलने लगा।हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाया
पुलिस के मुताबिक महिला और सिपाही के बीच जब नजदीकियां बढ़ गई तो वह सिपाही के साथ रहने के लिए महिला दबाव बनाने लगी। पुलिस को पूछताछ में आरोपी सिपाही ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके और महिला के बीच आपसी बातों को लेकर विवाद होने लगा था। वह उसके साथ रहने के लिए जिद कर रही थी। फिर सिपाही ने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाई। शनिवार को मौका पाकर सिपाही मृतिका दिव्या अग्रहरी के घर पहुंच गया। फिर दोनों के बीच विवाद हुआ। उसके बाद सिपाही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर मृतका के ही दुपट्टे से फंदा बनाकर दरवाजे की कुंडी से शव को लटका दिया। इसके बाद उसका मोबाइल अपने साथ ले जाकर तोड़कर फेंक दिया। यह भी पढ़ें