अभी सिर्फ अंग्रेज़ी में होते हैं भाषण
फिलहाल बाइडन के भाषण सिर्फ अंग्रेज़ी में ही होते हैं, जिसका इस्तेमाल वह खुद करते है। ऐसे में व्हाइट हाउस को लगता है कि बाइडन के भाषण सिर्फ उन लोगों तक ही सीमित हैं जो अंग्रेज़ी जानते हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति के भाषणों को और भी ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए अब से उनको हिंदी में भी ट्रांसलेट किया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्हें अन्य दूसरी भाषाओं में भी ट्रांसलेट किया जा सकता है।
पेरू में उथल-पुथल तेज़, Pedro Castillo को राष्ट्रपति पद से हटाने के बाद भड़के दंगे
भारत और अमरीका के संबंध और हो सकते हैं बेहतर
अमरीकी राष्ट्रपति के भाषणों को हिंदी में ट्रांसलेट करने से उन्हें भारत के ऐसे लोग जिन्हें सिर्फ हिंदी आती हैं, भी समझ सकेंगे। ऐसे में ये लोग उन भाषणों से बेहतर ढंग से कनेक्ट कर पाएंगे। व्हाइट हाउस के इस फैसले से भारत और अमरीका के संबंध और भी बेहतर होंगे।
किसने दिया प्रस्ताव?
अमरीकी राष्ट्रपति के भाषणों को हिंदी में ट्रांसलेट करने का प्रस्ताव अमरीका में इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी के लीडर अजय जैन भूटोरिया ने दिया। उन्होंने यह प्रस्ताव अमरीकी राष्ट्रपति के एशियन-अमेरिकन के विषय में एडवाइज़री कमीशन, नेटिव हवाईन्स और पैसिफिक आइलैंडर्स के साथ इसी हफ्ते हुई मीटिंग में दिया, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया।