बुधवार को वाइट हाउस ने की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, पाक पीएम इमरान खान 22 जुलाई को अमरीका जाएंगे। बता दें कि अगस्त 2018 में पाकिस्तानी पीएम का पदभार संभालने के बाद यह इमरान खान की पहली अमरीका दौरा है। बुधवार को वाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें इस यात्रा की पुष्टि की गई है। बयान में आगे कहा कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष के बैठक में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
मरियम नवाज ने जज पर दोबारा लगाए आरोप, सबूत के तौर पर जारी किए दो नए वीडियो
पुष्टि में देरी के कारण उड़ने लगी थी अफवाहें
आपको बता दें कि वाइट हाउस की तरफ से यात्रा की पुष्टि में देरी के कारण कई तरह की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। खुद पाकिस्तानी मीडिया में इमरान की अमरीका यात्रा को लेकर संशय बना हुआ था। वहीं, इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से इमरान को ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में आमंत्रित न किए जाने के खुलासे के बाद अमरीका की यात्रा को भी उसी नजर से देखा जाने लगा था। वहीं, मंगलवार को अमरीकी विदेश विभाग ने भी बयान में कहा था कि अभी तक वाइट हाउस ने ट्रंप-इमरान के मुलाकात की पुष्टि नहीं की है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता का ट्वीट
इन अटकलों के बीच बुधवार को दिन में पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,’प्रधानमंत्री इमरान खान के विदेश दौरे को लेकर किए जा रहे अंदेशों पर सावधानी बरती जानी चाहिए। इस यात्रा को लेकर हम लगातार अमरीकी अधिकारियों के संपर्क में हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार सही वक्त आने पर औपचारिक घोषणाएं भी कर दी जाएंगी।