अमरीका

US में चुनाव से एक दिन पहले हमला कर सकता है अल-कायदा : रिपोर्ट

आतंकी संगठन अल-कायदा अमरीका में बड़े हमले की तैयारी में है। अमरीकी खुफिया विभाग ने न्यूयॉर्क, टेक्सस और वर्जीनिया के स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में चेताया है...

less than 1 minute read
Nov 04, 2016
US warns
न्यूयॉर्क। आतंकी संगठन अल-कायदा अमरीका में बड़े हमले की तैयारी में है। अमरीकी खुफिया विभाग ने न्यूयॉर्क, टेक्सस और वर्जीनिया के स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में चेताया है। खुफिया विभाग ने चेतावनी दी है कि अल-कायदा अमरीकी चुनाव के एक दिन पहले इन जगहों पर हमले की फिराक में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सूचना शुक्रवार को दी है। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने जॉइंट टेररेजम टास्ट फोर्स को आतंकी हमले की आशंकाओं को लेकर अलर्ट रहने को कहा है।

एफबीआई ने इस रिपोर्ट पर स्पष्ट रूप से टिप्पणी नहीं की है। हालांकि एफबीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि काउंटर टेररेजम और होमलैंड सिक्युरिटी कम्युनिटीज सतर्क हैं और अमरीका पर किसी भी तरह के हमले को रोकने में सक्षम हैं।

बताया जा रहा है एफबीआई फेडरल, स्टेट और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर किसी भी तरह के खतरे की आशंका की पहचान करने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरीका होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी ने इस खबर पर टिप्पणी नहीं की है।

अमरीका में डॉनल्ड ट्रंप और हिलरी क्लिंटन के बीच के मुकाबले में विद्वेष बढ़ते जाने की वजह से हिंसक संघर्षों की आशंका पहले से बनी हुई है। इसके अलावा कंप्यूटर हैकिंग के साथ रूस और दूसरे देशों द्वारा वोटिंग को प्रभावित करने के लिए झूठी खबरें फैलाई जाने की भी आशंकाएं हैं। इन सबके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई हैं।
Published on:
04 Nov 2016 11:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर