इंडोनेशिया: राष्ट्रपति चुनाव परिणाम का ऐलान, जोको विडोडो ने फिर मारी बाजी
ट्रंप ने खारिज किए जज के आरोपट्रंप ने कोलंबिया जिला अदालत के जज अमित मेहता की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे बकवास बताया और कहा कि वह इसके खिलाफ उच्च अदालत में अपील करेंगे। मीडिया से बात करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा , “यह ओबामा द्वारा नियुक्त किए एक जज का पक्षपातपूर्ण और पूर्वाग्रह से प्रभावित आदेश है।” आपको बता दें वाइटहाउस के वकील इस मामले में ट्रंप को बचाने की कोशिश लंबे समय से कर रहे हैं। ट्रंप ने अटॉर्नी मैकघन को कांग्रेस कमेटी के सामने इससे जुड़े दस्तावेज पेश न करने की हिदायत दी है। उधर डेमोक्रेट्स ने भी इस मामले पर ट्रंप को घेरने का मन बनाया है। डेमाक्रेट्स की कोशिश है कि वे इस मामले में ट्रंप को 2020 चुनाव के पहले ही घेर लें।
वाशिंगटन डीसी अदालत के जज मेहता ने ट्रंप के वकीलों की इस दलील को खारिज कर दिया कि अमरीकी कांग्रेस को इस तरह के दस्तावेजों को मंगाने का कोई अधिकार नहीं है। वकीलों ने यह भी दलील दी थी कि कांग्रेस के इस तरह के आरोपों में कोई भी दम नहीं है। लेकिन जज ने ये दलील खारिज कर दी। अपने फैसले में जज मेहता ने कहा, ” यह सब कुछ इतना आसान नहीं है। अमरीकी संविधान कांग्रेस को यह अधिकार देता है कि वह राष्ट्रपति के किसी अपराध में शामिल होने पर उनको अपने पद से हटा सकती है। राष्ट्रपति के पूर्व में किए गए कार्यो के लिए भी वर्तमान में उनको उत्तरदायी बनाया जा सकता है।” जज ने इस मामले में वाइट हाउस को अपील करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है। ट्रंप पर आरोप है कि फर्जी कंपनियों के जरिए उन्होंने अपने व्यापारिक मुनाफे के रिकार्ड में फेरबदल किया। इस काम से उनके लाखों रुपये बच गए, जोकि अमरीकी सरकार को टैक्स के रूप में जाने चाहिए थे। यही नहीं, ट्रंप पर यह भी आरोप लगा रहा है कि टैक्स चोरी किए गए फंड का इस्तेमाल अमरीकी चुनाव में रूस की मदद हासिल करने के लिए भी किया गया।