1 व्यक्ति की मौत, 3 घायल
यूटा के प्रोवो शहर में एयरपोर्ट पर हुए एयरप्लेन क्रैश की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही 3 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो घायलों की चोटें गंभीर नहीं हैं और उन्हें सिर्फ फर्स्ट ऐड की ही ज़रूरत पड़ी।
Elon Musk के इस फैसले के कारण Twitter वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर
जांच हुई शुरू यूटा में प्रोवो शहर के एयरपोर्ट पर हुए इस एयरप्लेन क्रैश की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि एयरपोर्ट की तरफ से ट्विटर पर जानकारी देते हुए FAA और NTSB की जांच के बारे में बताया गया, जो शुरू हो चुकी है।
एयरपोर्ट को किया गया बंद
यूटा के प्रोवो एयरपोर्ट पर हुए इस एयरप्लेन क्रैश की वजह से मंगलवार को इस एयरपोर्ट को सभी एयर ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया। इस एयरपोर्ट को बुद्धवार की शाम तक बंद रखा जाएगा। एयरपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बुद्धवार शाम को एयरपोर्ट पर फिर से नॉर्मल गतिविधियाँ शुरू की जा सकती हैं।