पेंटागन ने ईरान के खिलाफ नया वीडियो जारी किए, माइन लगाकर किया गया विस्फोट
वाशिंगटन। हाल ही में ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमले को लेकर अमरीका ने नए सबूत पेश किए हैं। उसने कुछ तस्वीरें जारी की हैं। यह पुरानी ब्लैक एंड वाइट फोटो से ज्यादा बेहतर हैं। गौरतलब है कि अमरीका ने हाल ही में ईरान के खिलाफ सबूत जारी किए थे। जिसमें तेल टैंकरों में कुछ लोग माइन लगाते हुए देखे गए। सोमवार को अमरीकी नौसेना ने नई तस्वीरें जारी की हैं।
ईरान ने दी Uranium Enrichment की धमकी, दुनिया पर Nuclear war का खतरास्पीडबोट आयल टैंकर के करीब जाता है नई छवियों में उसी एपिसोड की स्पष्ट तस्वीरें हैं, इसमें दिखाई दे रहा है कि एक स्पीडबोट आयल टैंकर के करीब जा रही है। टैंकर के करीब जाते ही नाव पर सवार गार्ड उस पर कुछ लगाने की कोशिश करते हैं। नई तस्वीरें में स्पष्ट और रंगीन हैं। चित्रों में दिखाया गया है कि एक स्पीडबोट जिसे ईरानी बताया जा रहा है, वह स्टारबोर्ड की तरफ से जापानी स्वामित्व वाले टैंकर ‘कोकुका कौरेजियस’ के पास जाता है और एक उपकरण को हटाता है। इसे पेंटागन लीपिड माइन कहता है। इस माइन के जरिए यह विस्फोट किया गया।
बीते दिनों यूएस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि पतवार वाली छोटी नाव में ईरानी सेना है। लेकिन इसने संयुक्त अरब अमीरात के क्षेत्रीय जल के भीतर पिछले हमलों में ईरान की कथित भागीदारी के लिए सबूत नहीं दिए थे। 2017 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद से अमरीका और ईरान के बीच संबंध काफी बिगड़ गए हैं। उन्होंने हाल में परमाणु समझौते को त्याग दिया और ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए।