scriptबर्फ में जमा नियाग्रा फॉल्स, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल | Niagara Falls converted into snow | Patrika News
अमरीका

बर्फ में जमा नियाग्रा फॉल्स, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

नियाग्रा फॉल्स का तापमान -25 से कम है, इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी

Jan 26, 2019 / 01:28 pm

Mohit Saxena

nigra

बर्फ में जमा नियाग्रा फॉल्स, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक नियाग्रा फॉल्स का पानी पूरी तरह से बर्फ बन चुका है। नीला बहता पानी बर्फ की चादर में तब्दील हो चुका है। इस जमे हुए नियाग्रा फॉल्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नियाग्रा फॉल्स का तापमान -25 से कम है। इस जगह पर जून, जुलाई और अगस्त में टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है, लेकिन जनवरी के समय खूबसूरत बर्फबारी और बर्फ से ढके हुए झरनों को देखने भीड़ उमड़ पड़ती है।
तीनों झरने बर्फ में बदल चुके हैं

नियाग्रा फॉल्स पर पहले कई बार बर्फ जम चुकी है। सबसे पहले साल 1848 में झरने का पानी बर्फ में बदला था, इसके बाद साल 1885, 1902, 1906, 1911, 1932, 2014 और 2017 में भी नियाग्रा फॉल्स के तीनों झरने बर्फ में बदल चुके हैं। गौरतलब है कि अमरीका और कनाडा की सीमा पर स्थित ये नियाग्रा फॉल्स तीन झरनों से मिलकर बना है। इनके नाम हैं हॉर्सशू फॉल्स, अमरीकन फॉल्स और ब्राइडल वेल फॉल्स। नियाग्रा फॉल्स 167 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / World / America / बर्फ में जमा नियाग्रा फॉल्स, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो