औसत तापमान 425 डिग्री सेल्सियस
केपलर-90आई के सतह का औसत तापमान 425 डिग्री सेल्सियस है। यह प्रणाली का सबसे दूरस्थ स्थित ग्रह है। वहीं, इस प्रणाली के ग्रह केपलर-90एच की दूरी भी अपने तारे से उतनी ही है, जितनी धरती की सूर्य से है। आस्टिन के टेक्सास विश्वविद्यालय के नासा सागान पोस्टडॉक्टोरल फेलो और खगोलविद वेंडरबर्ग ने एक बयान में कहा कि केपलर-90 स्टार प्रणाली हमारी सौर प्रणाली की तरह ही है और इसका एक लघु संस्करण है। इसमें छोटे ग्रह तारे के नजदीकी कक्षा में हैं, तथा बड़े ग्रह दूरस्थ कक्षा में हैं। लेकिन ये सब आपस में बेहद करीब हैं।