पुलिस ने 32 वर्षीय सामंथा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है टीचर कई महीनों से छात्र के साथ संबंध में थी। छात्र ने दोनों का एक अश्लील वीडियो स्नैपचैट पर डाला था, जिसे छात्र के दोस्त ने देख लिया और मामले से पर्दा उठ गया। हालांंकि आईफोन से बनाए गए इस वीडियो में सब साफ-साफ नहीं दिख रहा था। जब छात्र के दोस्त ने पुष्टि करने के लिए उससे पूछा कि इसमें मिसेज सामंथा ही है ना? तब छात्र ने जवाब दिया है हां भाई इस वीडियो में मैं और मिसेज सामंथा ही हैं। कुछ सप्ताह से हम थ्रीम सम कर रहे हैं, लेकिन कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज थ्रीसम की पुष्टि नहीं करते। न ही किसी अन्य छात्र के संबंध होने की पुष्टि करते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया और महिला टीचर के घर की तलाशी ली तो वहां एक नोट मिला जो टीचर ने अपने पति को लिखा था। इसमें लिखा था कि वह अपने छात्र के साथ रिलेशन में है।
सामंथा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह छात्र को 2015 से ही पसंद करती थी। वह कक्षा में उस पर ज्यादा ध्यान देती थी। सामंथा ने दोनों के संबंध को लेकर एक ईमेल अपने रिश्तेदार को भी भेजा था, जिसमें उसने बताया है कि किस तरह उसका प्रेम संबंध आगे बढ़ रहा है। सामंथा की गिरफ्तारी के बाद उसके पति ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। सामंथा को सितंबर में गिरफ्तार किया गया था, बाद में उसे कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है।