scriptमादुरो ने नहीं मानी यूरोपीय देशों की शर्त, वेनेजुएला में स्वतंत्र चुनाव की आखिरी शर्त ठुकराई | Maduro declines ultimatum of european union about elections | Patrika News
अमरीका

मादुरो ने नहीं मानी यूरोपीय देशों की शर्त, वेनेजुएला में स्वतंत्र चुनाव की आखिरी शर्त ठुकराई

पिछले हफ्ते ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन ने मादुरो को राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा करने के लिए रविवार तक की मोहलत दी थी।

Feb 04, 2019 / 06:56 pm

Shweta Singh

Maduro declines ultimatum of european union about elections

मादुरो ने नहीं मानी यूरोपीय देशों की शर्त, वेनेजुएला में स्वतंत्र चुनाव की आखिरी शर्त ठुकराई

काराकास। परेशानियों से घिरे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने यूरोपीय देशों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम को अस्वीकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति अल्टीमेटम पर अपना आधार नहीं बना सकती। दरअसल यूरोपीय देशों ने वेनेजुएला से समय से पहले चुनाव कराने का आह्वान किया था। पिछले हफ्ते ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन ने मादुरो को राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा करने के लिए रविवार तक की मोहलत दी थी।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति अल्टीमेटम से नहीं चलती

यूरोपीय देशों ने चुनाव की घोषणा नहीं कराने की स्थिति में जुआन गुएडो को स्वघोषित अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देना की चेतावनी भी दी थी। अब मादुरो ने एक प्राइवेट चैनल को रविवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम किसी का भी अल्टीमेटम स्वीकार नहीं करते हैं।’उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है तो मैं यूरोपीय संघ (ईयू) जाता हूं और कहता हूं कि मैं आपको कैटालोनिया गणराज्य को मान्यता देने के लिए सात दिन का समय देता हूं और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अगला कदम उठाएंगे। अंतरराष्ट्रीय राजनीति अल्टीमेटम पर अपना आधार नहीं बना सकती। यह साम्राज्यवाद और उपनिवेशों का युग है।’

ईयू पर उठाया सवाल

अपने इंटरव्यू में मादुरो ने सवाल उठाया कि क्या ईयू को उनके देश के लिए राजनैतिक नियम थोपने चाहिए? उन्होंने कहा, ‘क्यों ईयू दुनिया में एक देश को अपना राष्ट्रपति चुनाव फिर से कराने को कह रहा है? जबकि राष्ट्रपति चुनाव पहले ही उस देश के संविधान, उसके कानून, उसके संस्थान के मुताबिक और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के साथ हो चुके हैं? क्यों? क्योंकि वेनेजुएला में उनके दक्षिणपंथी सहयोगी नहीं जीते?’ मादुरो ने अपने देश में मानवीय संकट को भी स्वीकारने से इनकार कर दिया।

Hindi News / World / America / मादुरो ने नहीं मानी यूरोपीय देशों की शर्त, वेनेजुएला में स्वतंत्र चुनाव की आखिरी शर्त ठुकराई

ट्रेंडिंग वीडियो