अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव
अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अगले साल एक बार फिर अमरीकी राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी रणभूमि में उतरेंगे। बाइडन ने आज, मंगलवार, 25 अप्रैल को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर 2024 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव (2024 United States of America Presidential Election) के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
दुनिया के सबसे छोटे आदमी के नाम दर्ज हुआ एक और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
पिछले कुछ समय से चर्चाओं का बाज़ार था गर्म बाइडन के अगले साल एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की दावेदारी जल्द ही पेश करने की चर्चाओं का बाज़ार पिछले कुछ समय से गर्म था। हर तरफ चर्चा थी कि अमरीकी राष्ट्रपति जल्द ही अगले साल होने वाले चुनाव के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं। ऐसे में आज ट्विटर पर एक वीडियो के साथ 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करके बाइडन ने सभी चर्चाओं को हकीकत में बदल दिया है।
2020 में ट्रंप को दी थी मात
पिछली बार अमरीका में 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे। उस समय बाइडन का मुकाबला तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से हुआ था। ट्रंप को मात देकर बाइडन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति बने थे। 2024 में एक बार फिर अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए बाइडन और ट्रंप के बीच मुकाबला होगा, जिसमें अन्य उमीदवार भी शामिल होंगे।