scriptजो बाइडन ने किया ऐलान, अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव | Joe Biden to run for reelection as President of the United States | Patrika News
अमरीका

जो बाइडन ने किया ऐलान, अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव

USA Presidential Election 2024: अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में देश के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

Apr 25, 2023 / 04:53 pm

Tanay Mishra

us_president_joe_biden.jpg

USA President Joe BIden

भारत (India) में जहाँ प्रधानमंत्री पद के लिए लोकसभा चुनाव हर 5 साल में होते है, अमरीका (United States Of America) में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हर 4 साल में होते हैं। अमरीका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे। 2024 में अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पहले ही अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। उनके अलावा निकी हेली (Nikki Haley) भी अमरीका की राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी दौड़ में शामिल हो चुकी हैं। इनके अलावा भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी (Vivek Ramaswamy) का नाम भी अगले साल अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दौड़ में शामिल दावेदारों की लिस्ट में है। इसके अलावा कुछ और नाम भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इसी बीच अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने एक बड़ा ऐलान किया है।


अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव

अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अगले साल एक बार फिर अमरीकी राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी रणभूमि में उतरेंगे। बाइडन ने आज, मंगलवार, 25 अप्रैल को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर 2024 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव (2024 United States of America Presidential Election) के लिए अपनी दावेदारी पेश की।

https://twitter.com/JoeBiden/status/1650801827728986112?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

दुनिया के सबसे छोटे आदमी के नाम दर्ज हुआ एक और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछले कुछ समय से चर्चाओं का बाज़ार था गर्म


बाइडन के अगले साल एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की दावेदारी जल्द ही पेश करने की चर्चाओं का बाज़ार पिछले कुछ समय से गर्म था। हर तरफ चर्चा थी कि अमरीकी राष्ट्रपति जल्द ही अगले साल होने वाले चुनाव के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं। ऐसे में आज ट्विटर पर एक वीडियो के साथ 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करके बाइडन ने सभी चर्चाओं को हकीकत में बदल दिया है।

2020 में ट्रंप को दी थी मात

पिछली बार अमरीका में 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे। उस समय बाइडन का मुकाबला तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से हुआ था। ट्रंप को मात देकर बाइडन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति बने थे। 2024 में एक बार फिर अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए बाइडन और ट्रंप के बीच मुकाबला होगा, जिसमें अन्य उमीदवार भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड वॉर 2 में 81 साल पहले डूबी जापान की शिप के मिले अवशेष, 1,060 वॉर प्रिजनर्स की हुई थी मौत



Hindi News / world / America / जो बाइडन ने किया ऐलान, अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो