लेकिन अब इस चुनाव परिणाम में एक गजब का संयोग देखने को मिला है। दरअसल, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ( Joe Biden ) को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) को 232 इलेक्टोरल मत मिले हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इससे पिछले यानी 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी यही थे। यानी की इलेक्टोरल वोटों की संख्या तो यही थी, बस पार्टी बदल गई थी। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 232 इलेक्टोरल मत मिले थे।
ट्रंप को मिले थे 6 करोड़ से अधिक मत
2016 के राष्ट्रपति चुनाव में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई थी। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से अधिक वोट और वोट प्रतिशत मिले थे, इसके बावजूद वह हार गईं।
America: करारी हार के बाद अब बढ़ सकती हैं ट्रंप की मुश्किलें! राष्ट्रपति पद छोड़ते ही जा सकते हैं जेल
डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के चुनाव में 62,985,106 मतों (45.9%) के साथ 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि हिलेरी क्लिंटन को 65,853,625 मतों (48.0%) के साथ महज 232 इलेक्टोरल वोट ही मिले।
जो बिडेन ने रचा इतिहास
बता दें कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने इतिहास रचा है। भले ही इस बार 2016 के चुनाव परिणाम की तरह इलेक्टोरल वोटों के आंकड़े एक समान है, लेकिन मतों के मामले में जो बिडेन ने इतिहास रच दिया है।
जो बिडेन ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 7,81,14,019 (50.9%) मतों के साथ 306 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को इस बार 7,27,41,902 (47.4%) मतों के साथ 232 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अमरीका के इतिहास में अब तक किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को 7 करोड़ से अधिक वोट नहीं मिले हैं।