वीजा रिपोर्ट के अनुसार अमरीका ने विश्व के अन्य देशों को सिर्फ दो फीसदी एच-4 वीजा जारी किया है। 25 दिसंबर साल 2017 तक अमरीकी नागरिकता और अप्रवासी सेवा प्रभाग ने एक लाख 26 हजार 853 आवेदकों को एच-4 वीजा जारी किया है। जिन लोगों को यह वीजा जारी किया गया है वे अमरीका के सभी 50 राज्यों में काम कर सकते हैं। ये लोग कोलंबिया भी जाकर नौकरी कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को यह वीजा जारी किया गया है उनमें से 20 फीसदी लोग कैलिफोर्निया में रह रहे हैं।
दरअसल अमरीका उन विदेशी लोगों को एच-4 वीजा जारी करता है जिनकी पत्नियां भी अमरीका में काम करने को इच्छुक हों। एच-1 वीजा पर काम रहे लोगों की पत्नियों को अमरीका एच-4 वीजा जारी करता है जिसके बाद ही वे वहां पर जाकर काम सकती हैं। इससे पहले ओबामा सरकार ने 2015 में H-1B वीजा धारकों की पत्नियों को वीजा देने के लिए एच-4 वीजा देने की घोषणा की थी।