अमरीकी मीडिया की रिपोर्ट की खारिज
एक चीनी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, ‘यह सब निर्धारित समय में ही होगा। मैंने कभी ये ऐलान नहीं किया था कि मैं कल ही यह कर रहा हूं।’ आपको बता दें कि ट्रंप ने एक अमरीकी अखबार की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अमरीकी सेना को युद्धग्रस्त देश से 2,000 सैनिकों को वापिस बुलाने के लिए लगभग चार महीने का समय दिया गया है।
अमरीकी मीडिया ने अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा था कि अमरीका सीरिया से सैनिकों की ‘तेज’ और ‘पूर्ण’ वापसी की योजना बना रहा है। दूसरी ओर ट्रंप ने पिछले हफ्ते इससे संबंधित अपने एक ट्वीट में इससे उलट दावे किए थे। उन्होंने पोस्ट में कहा था कि उनका देश सीरिया से सैनिकों को धीरे-धीरे वापस बुला रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में सीरिया में अमरीका के दो हजार से अधिक सैनिक तैनात हैं।