scriptमेक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हुई, राहत और बचाव कार्य जारी | Death toll reaches 100 in mexico pipeline blast | Patrika News
अमरीका

मेक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हुई, राहत और बचाव कार्य जारी

विस्फोट में घायल हुए 11 लोग अब भी गंभीर हालात में हैं

Jan 25, 2019 / 02:28 pm

Siddharth Priyadarshi

pipeline blast

मेक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हुई, राहत और बचाव कार्य जारी

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में गैसोलीन पाइपलाइन विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक देश की आईएमएसएस जन स्वास्थ्य सेवा ने गुरुवार रात को इसकी पुष्टि की। आईएमएसएस ने एक बयान में कहा कि विस्फोट में घायल हुए 11 लोग अब भी गंभीर हालात में हैं। मैक्सिकन सोशल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट ने गुरुवार को कहा कि गंभीर रूप से जल चुके चार पीड़ितों की बुधवार देर रात मौत हो गई।

ट्रंप ने फिर उड़ाया भारत का मजाक, कहा- मजबूर कर 2 मिनट में करवा लिया यह काम

मृतकों की संख्या बढ़ी

मेक्सिको सिटी स्वास्थ्य सेवा ने अपने बुलेटिन में इस बात के जानकरी दी है कि कई घायल अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। आपको बता दें कि मेक्सिको केहिदाल्गो प्रांत के लाओलिलपन में 18 जनवरी की रात को पाइपलाइन से लीक हो रहे ईंधन को को इकट्ठा करने बड़ी संख्या में लोग आए थे लेकिन अचानक रिसाव स्थल पर पाइपलाइन में जबरदस्त विस्फोट हो गया था। 28 अन्य लोगों का अस्पतालों में इलाज कर चल रहा है। कई मरीज बेहद खराब स्थिति में हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / world / America / मेक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हुई, राहत और बचाव कार्य जारी

ट्रेंडिंग वीडियो