कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रंप और मेलानिया ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। अब अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। देश की सुरक्षा को लेकर रक्षा मंत्रालय ने दोनों छोरों पर परमाणु हमले के प्लान को लॉंच कर दिया है।
अमरीका के राष्ट्रपति Donald Trump और पत्नी मेलानिया कोरोना की चपेट में, खुद को क्वारंटीन किया
ट्रंप के होम क्वारंटाइन होने के साथ ही न्यूक्लियर डूम्सडे प्लान ( Nuclear Doomsday Plane ) के विमानों ने देश के दोनों छोर पर गश्त शुरू कर दी है। बता दें कि यह प्रोग्राम तब लॉंच किया जाता है, जब राष्ट्रपति से सार्वजनिक रूप से संपर्क नहीं हो पाता है।
राष्ट्रपति से संपर्क न होने की स्थिति में कोई दुश्मन देश अचानक देश पर हमला न कर दे, इसलिए यह योजना को लॉंच कर दुश्मन देशों को यह संदेश दिया जाता है कि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में भी देश की सुरक्षा पर किसी तरह के खतरे का पूरा जवाब दिया जाएगा।
देश के दोनों छोर पर दो विमान कर रहे हैं गश्त
आपको बता दें कि परमाणु हमले की योजना के तहत अमरीकी हवाई क्षेत्र में दो E-6B मर्करी विमान लगातार गश्त कर रहे हैं। इन विमानों में बोइंग 707 के चार इंजन हैं। अमरीकी नौसेना की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों की कमान से इन विमानों का सीधा संपर्क रहता है।
यदि कोई दुश्मन देश किसी भी प्रकार से हमला करता है तो ये विमान परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल ( Nuclear Ballistic Missile ) तुरंत पनडुब्बियों को निर्देश जारी करता है और फिर इन पनडुब्बियों से दुश्मन को निशाना बनाने के लिए परमाणु मिसाइल चलाई जा सकती है।
Donald Trump ने UN पर डाला दबाव, कहा-कोरोना फैलाने में चीन की करतूतों के लिए उसे जिम्मेदार ठहराएं
मालूम हो कि अमरीकी नौसेना के पास ऐसे 16 विमान हैं। इनमें से एक विमान लगातार अमरीकी हवाई क्षेत्र में गश्त करता रहता है। अब से पहले ऐसा कभी मौका नहीं आया जब अमरीका के दोनों छोरो पर ये विमान गश्त कर रहे हों।
इनमें से एक हर समय अमेरिकी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरता रहता है। इससे पहले ऐसा कभी सामने नहीं आया है कि इस वर्ग के दो विमान एक साथ अमेरिका के दोनों छोर पर गश्त कर रहे हों।