शुक्रवार को उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। ट्रंप का प्रायोगिक इबोला ड्रग रेमडेसिवीर दवा ( Experimental Ebola Drug Remdesivir ) की खुराक दी जा रही है। डॉक्टरों ने बताया है कि ये दवा कोरोना मरीजों को 11 दिन में ठीक होने में मदद करता है।
America: व्हाइट हाउस ने जारी की राष्ट्रपति ट्रंप की दो तस्वीर, डॉक्टर ने कहा- अभी खतरे से बाहर नहीं
शनिवार को ट्रंप का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें ये बताया गया है कि अगला 48 घंटे बहुत ही अहम है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में उनके स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन ये बताया गया कि उन्हें बुखार नहीं है और वे अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं। हालांकि इसके बावजूद ट्रंप के सेहत की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
इन चार वजहों से ट्रंप के सेहत पर ज्यादा खतरा
आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण है। वैसे में अब ये जानना बेहद जरूरी है कि ऐसी क्या वजहें हो सकती है, जिससे ट्रंप के लिए खतरा काफी बढ़ गया है।
– आयु सीमा:- डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने से उनके स्वास्थ्य पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना उनके उम्र से हो सकती है। क्योंकि अभी तक अमरीका में कोरोना से जितने भी लोग संक्रमित हुए हैं उनका 80 फीसदी लोगों की आयु 65 साल से अधिक है। अमरीकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र की मानें तो मरने वालों में हर 18 मरीजों में से एक मरीज ऐसा है जिसकी उम्र 70 से ऊपर है। ऐसे में ट्रंप के लिए चिंता काफी बढ़ जाता है, क्योंकि ट्रंप की आयु 74 वर्ष है।
कोरोना संक्रमण से Trump की हालत खराब, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ ने दिया ये बयान
– वजन:- कोरोना वायरस ज्यादातर ऐसे लोगों को आसानी से संक्रमित करता है, जिनका वजन शरीर की लंबाई के अनुपात में कहीं अधिक है। ट्रंप की लंबाई 6 फुट 3 इंच है, लेकिन लंबाई के अनुपात में उनका वजन कहीं अधिक है। ट्रंप का वजन 111 किलोग्राम है।
– ब्लड प्रेशर:- जिस भी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है उन्हें कोरोना वायरस आसानी से संक्रमित कर सकता है। ऐसे में ट्रंप के स्वास्थ्य के ज्यादा बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है। ट्रंप को अक्सर हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, भले ही वे कभी स्मोकिंग नहीं करते हैं और ना कभी शराब पीते हैं।
– मास्क नहीं पहनना:- डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही मास्क लगाने के खिलाफ रहे हैं। हालांकि जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक पहुंच गया और उनकी आलोचना होने लगी तो वे एक-दो बार ही मास्क पहने दिखे। अन्यथा वे पब्लिक इवेंट्स में बिना मास्क के देखे गए हैं। इतना ही नहीं उनके टीम के सदस्य भी मास्क नहीं पहनते दिखे। मास्क नहीं पहनने की लापरवाही के कारण ट्रंप के स्वास्थ्य को अधिक खतरा है।
चूंकि कोरोना वायरस के फैलने की प्रकृति के बारे में अभी तक कोई स्पेसिफिक बात सामने नहीं आई है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से ये गाइडलाइन जारी की गई कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है।