अंबिकापुर

गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक.. दूसरे दिन भी नहीं चल पाया पता, रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में जुटी

CG News: बैकुंठपुर में गौरघाट जलप्रपात में डूबने वाले युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। नगर सेवा की रेस्क्यू टीम गुरुवार सुबह से ऑपरेशन में जुटी है।

अंबिकापुरJan 17, 2025 / 01:09 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में गौरघाट जलप्रपात में डूबने वाले युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। नगर सेवा की रेस्क्यू टीम गुरुवार सुबह से ऑपरेशन में जुटी है। जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के खड़गवां ब्लॉक के गाम पंचायत दूबछोला से आधा दर्जन युवक पिकनिक मनाने गौरघाट आए थे।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक

इस दौरान बुधवार दोपहर बार नहाते समय युवक राहुल सिंह(25) अचानक गहने पानी में चला गया। देखते ही देखते जलप्रपात के डूबान वाले एरिया में डूब गया। मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गई। जिससे मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।
वहीं इमरजेंसी एवं फायर सर्विसेस को बुधवार रात करीब 9 बजे जानकारी मिली। मामले में गुरुवार सुबह से युवक को खोजने रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। लेकिन अंधेरा होन तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया। फिलहाल युवक को जलप्रपात में डूबे 28 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं।

युवक नहीं चला पता

नगर सेना जिला सेनानी संजय गुप्ता ने बताया कि डीडीआरएफ की टीम सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया है। मामले में अगले दिन अंबिकापुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। फिर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
दूसरी ओर गौरघाट पिकनिक स्पॉट पर चेतावनी देने राइटिंग कराई जा रही है। जिसमें लिखा गया है कि सावधान… ऊपर से झरने के नीचे छलांग लगाना सत मना है। गौरघाट में नववर्ष में ही दुर्घटनाएं होती हैं। पिछली घटनाओं पर नजर डाले तो वर्ष 2021, 2024 में भी जनवरी महीने में ही डूबने से युवकाें की मौत हुई है। हालांकि, नवर्ष में कुछ दिन तक सुरक्षा बल तैनात किए जाते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक.. दूसरे दिन भी नहीं चल पाया पता, रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में जुटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.