मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को 19 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के रामानुजगंज चौक के पास एक युवक व महिला काफी मात्रा में मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश ङ्क्षसह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
हुलिए के आधार पर वहां खड़े युवक व महिला को पकडक़र उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो 65 ग्राम ब्राउन शुगर व 193 नग नशीले इंजेक्शन मिले, जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त ब्राउन शुगर व इंजेक्शन की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी राजकिशोर गुप्ता पिता पीयूष गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी सतीपारा अम्बिकापुर व साधना कसेर पति राजेश कसेर उम्र 32 वर्ष निवासी रतकालो थाना जयनगर जिला सूरजपुर, वर्तमान निवासी रामानुजगंज चौक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। खुलासे के दौरान एएसपी पुपलेश कुमार उपस्थित थे।
डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे
झारखंड के गढ़वा से जुड़े हैं तारएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपियों के कनेक्शन झारखंड के गढ़वा से जुड़े हैं। ये वहीं से ब्राउन शुगर व नशीले इंजेक्शन सस्ते दामों पर लाकर अंबिकापुर व आस पास के क्षेत्रों में काफी महंगे दामों पर सप्लाई करते हैं। आरोपी गढ़वा से बस के माध्यम से नशे का सामान मंगाता है और यहां बेचता है।
दिल्ली और यूपी के 3 बदमाश चलती बाइक पर लहरा रहे थे कट्टा व तलवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी पूर्व में भी जा चुका है जेलगिरफ्तार आरोपी राजकिशोर आदतन अपराधी है। वह पूर्व में भी अवैध मादक पथार्थ की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। वह झारखंड के गढ़वा से ब्राउन शुगर व नशीले इंजेक्शन मंगवाकर महिला आरोपी साधना कसेर के साथ बिक्री करता था।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, महिला प्रधान आरक्षक अंजू एक्का, आरक्षक स्मिता रागिनी, अतुल सिंह, समीनुल हसन फिरदौशी, अमृत सिंह, मनीष सिंह, शाहबाज अंसारी, जयदीप सिंह, रुपेश महंत व जितेश साहू शामिल रहे।