script200 फिट नीचे खाई में मिली महिला की अद्र्धनग्न लाश, पहचान छिपाने कातिलों ने जला दिया है चेहरा | Woman murder: Woman seminude dead body found in ditch | Patrika News
अंबिकापुर

200 फिट नीचे खाई में मिली महिला की अद्र्धनग्न लाश, पहचान छिपाने कातिलों ने जला दिया है चेहरा

Woman murder: महिला की हत्या कर पहाड़ी के नीचे खाई में शव जलाने (Try to burnt body) की कोशिश, महिला की उम्र 40-45 साल के बीच की बताई जा रही है, पुलिस महिला की शिनाख्त (Woman identify) में जुटी, 7-8 दिन पुरानी है लाश

अंबिकापुरNov 02, 2021 / 10:52 pm

rampravesh vishwakarma

Woman murder and dead body burnt

Woman murder

अंबिकापुर. Woman murder: सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में एक महिला का अर्धनग्न क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दरिमा थाना की सीमा से लगे अंबिकापुर-मैनपाट घाटी में लगभग 200 फिट नीचे खाई में महिला की आधी जली लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान एसडीओपी के अलावा फारेंसिक टीम भी पहुंची थी। पुलिस के अनुसार महिला की लाश करीब 7 से 8 दिन पुरानी बताई जा रही है। कातिलों ने उसका चेहरा पूरी तरह से जला दिया है, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस महिला की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।

मैनपाट-अंबिकापुर मार्ग में दरिमा थाना अंतर्गत काली घाट के ऊपर एक महिला का क्षत-विक्षत व अद्र्धनग्न लाश मिली है। लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान छिपाने के उद्देश्य से महिला के चेहरे व शरीर को जलाने की कोशिश की गई है। चेहरा पूरी तरह जल चुका है।

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर के बाद यहां मिली थी युवती की जली लाश, मर्डर करने वालों का सुराग देने पर मिलेंगे 30 हजार रुपए

इस कारण उसकी पहचान में काफी मुश्किल हो रही है। शरीर का अन्य हिस्सा आधा जला हुआ है। लाश सात से आठ दिन पुरानी होने के कारण सड़ चुकी है। सूचना पर दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
पुलिस ने लाश की पहचान के लिए जिले के सभी थाने में सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 40-45 वर्ष बताई जा रही है। गुम इंसान के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

शर्मनाक: पंप हाउस में मिली महिला की जली हुई लाश, घरवालों ने शव लेने से किया इनकार


लाश के बगल में मिले हैं चप्पल व कपड़े
एसडीओपी ने बताया कि शव के बगल में महिला के चप्पल व स्वेटर पड़े हुए हैं। महिला के कपड़े को भी आरोपियों ने जला दिया है। वहीं शव के पास भगवान शिव की मूर्ति भी जली मिली है।
पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि संभवत: आरोपियों द्वारा महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को पहाड़ी के नीचे लगभग 200 फिट खाई में जलाने की कोशिश की गई है।

Hindi News / Ambikapur / 200 फिट नीचे खाई में मिली महिला की अद्र्धनग्न लाश, पहचान छिपाने कातिलों ने जला दिया है चेहरा

ट्रेंडिंग वीडियो