scriptमायके से पत्नी को लाया और दीवार पर सिर पटककर कर दी हत्या, 2 साल का बेटा हुआ अनाथ | Wife murder: Husband murdered wife to hit head on wall | Patrika News
अंबिकापुर

मायके से पत्नी को लाया और दीवार पर सिर पटककर कर दी हत्या, 2 साल का बेटा हुआ अनाथ

Wife Murder: पत्नी की हत्या (Murder) के बाद फरार आरोपी पति की पुलिस कर रही है तलाश, 3 साल पहले ही हुआ था विवाह (Marriage)

अंबिकापुरApr 05, 2021 / 06:01 pm

rampravesh vishwakarma

मायके से पत्नी को लाया और दीवार पर सिर पटककर कर दी हत्या, 2 साल का बेटा हुआ अनाथ

Demo pic

उदयपुर. 3 साल पहले हुए विवाह के बाद से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। 4 अप्रैल की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने पहले तो पत्नी की बेदम पिटाई की, इसके बाद उसका सिर दीवार पर दे मारा। इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या (Wife murder) के बाद पति फरार हो गया।
पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। 2 दिन पहले ही वह पत्नी को उसके मायके से लेकर लौटा था। घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि उसका 2 साल का मासूम बेटा अनाथ (Orphan) हो गया।

मां पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार देख बेटी बचाने पहुंची तो पिता ने दी ऐसी धमकी कि भागना पड़ा, जब लौटी तो मां की पड़ी थी लाश


उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोडरी निवासी नान्ही उर्फ अनिरुद्ध की शादी 3 साल पूर्व तनूजा 23 वर्ष के साथ हुआ था। उनका 2 वर्ष का बेटा भी है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद (Dispute in husband-wife) होता रहता था। 4 अप्रैल की रात भी दोनों के बीच विवाद हो गया और पति ने पत्नी की हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी।
इतने से भी उसका जी नहीं भरा तो उसने पत्नी का सिर दीवार पर पटक दिया। सिर में आई गंभीर चोट से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया।
इधर सूचना मिलते ही उदयपुर टीआई अलरिक लकड़ा, एएसआई अजीत मिश्रा व आरक्षक सिकंदर आलम मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। 5 अप्रैल को पीएम पश्चात उन्होंने शव परिजन को सौंप दिया।

गैरमर्दों से अवैध संबंध का था शक, आधी रात 3 युवकों के साथ मिली पत्नी तो प्राइवेट पार्ट कर दिया जख्मी, फिर पीट-पीटकर ले ली जान


2 साल का मासूम हुआ अनाथ
पति ने पत्नी को तो मौत (Wife murder) के घाट उतार दिया और खुद फरार हो गया। उसका भी जेल जाना तय है लेकिन इस घटना के बाद 2 साल का मासूम बेटा अनाथ हो गया। बताया जा रहा है कि 1 माह पूर्व भी आरोपी पति ने पत्नी की बेदम पिटाई की थी, इससे वह गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गई थी।
2 दिन पूर्व ही वह पत्नी को उसके मायके से लेकर घर लौटा था। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की खोजबीन में जुटी हुई है।

Hindi News / Ambikapur / मायके से पत्नी को लाया और दीवार पर सिर पटककर कर दी हत्या, 2 साल का बेटा हुआ अनाथ

ट्रेंडिंग वीडियो