मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसरा निवासी नईहारो माझी उम्र 45 वर्ष अपने पति लक्ष्मण माझी के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात पति-पत्नी दोनों ने शराब का सेवन किया था। रात 9 बजे चूल्हा जल रहा था, मगर नशे में होने के कारण पत्नी खाना नहीं बना पाई थी।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने चूल्हे से जलती लकड़ी उठाकर पत्नी के ऊपर प्रहार कर दिया। गंभीर चोट लगने से संभवत: उसी दौरान पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि पति को उसकी मौत का एहसास नहीं हो पाया था। जब पत्नी सुबह सोकर नहीं उठी तब उसकी मौत का पता चला।
सुबह पड़ोसी घर में आया तो आरोपी पत्नी की लाश के बगल में बैठा था। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना कमलेश्वरपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहदेव वर्मन, देवदत्त सिंह, विजय सिंह, अमित टोप्पो, निर्मल तिग्गा व सरिता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ससुर ने पूछा- मायके से मेरे लिए क्या लाई हो? तो बहू ने कर दी हत्या, फिर डर से पी लिया कीटनाशक
पत्नी के शव के बगल में सोया रहा पूरी रातआरोपी पति लक्ष्मण माझी शराब के नशे में इतना धुत था कि पत्नी की हत्या करने के बाद भी उसे पता नहीं चला की उसकी मौत हो गई है। वह पूरी रात पत्नी के शव के बगल में ही सोया रहा। गुरुवार की सुबह जब उसने पत्नी को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी। इसके बाद उसे पत्नी की मौत का पता चला।