एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने बताया कि शहर में साल दर साल वाटर लेवल नीचे जा जा रहा है, 127 हैंडपंप सूख चुके हैं। ऐसे में वाटर लेवल पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है। इसी दिशा में निगम द्वारा एक नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत महापौर के वार्ड की एक गली में 4 लाख की लागत से नाली में बहने वाले पानी को एक जगह लाकर वाटर हार्वेस्टिंग (Water harvesting) का निर्माण बतौर मॉडल किया जा रहा है।
बिना नाली वाला होगा पहला निगम
एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने बताया कि अगर वाटर हार्वेस्टिंग का ये मॉडल सफल हुआ तो आने वाले समय में शहर के अधिकांश इलाकों में नाली निर्माण की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, एक तरह से नाली रहित शहर की दिशा में यह ट्रायल किया जा रहा है।
शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गो पर डिवाइडर बनाकर होगा पौधरोपण
एमआईसी सदस्य शफी अहमद ने बताया कि शहर के सभी प्रवेश मार्गों को हरा-भरा करने की भी तैयारी है। इसके लिए विभिन्न मार्गों पर डिवाइडर बनाकर उसमें पौधरोपण किया जाएगा ताकि प्रवेश मार्गों की खूबसूरती बढ़ सके।
बस स्टैंड परिसर का निर्माण जल्द होगा शुरू
प्रतीक्षा बस स्टैंड परिसर पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि परिसर के कांक्रीट पेवमेंट कार्य हेतु निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लगभग २ करोड़ की लागत से बस स्टैंड परिसर का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।