scriptWarn to suicide: Video: नगर पंचायत ने निजी जमीन पर बना दी सडक़, 7 वर्ष से परेशान भू-स्वामी ने आत्महत्या की दी चेतावनी | Warn to suicide: landowner warn to commit suicide | Patrika News
अंबिकापुर

Warn to suicide: Video: नगर पंचायत ने निजी जमीन पर बना दी सडक़, 7 वर्ष से परेशान भू-स्वामी ने आत्महत्या की दी चेतावनी

Warn to suicide: पीडि़त का कहना कि मुआवजा व जमीन को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा-लगाकर हो चुका हूं परेशान, जनदर्शन में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुरOct 08, 2024 / 09:14 pm

rampravesh vishwakarma

Warn to suicide

Victim

अंबिकापुर. Warn to suicide: सीतापुर नगर पंचायत द्वारा 20 डिसमिल निजी जमीन पर सडक़ का निर्माण 6-7 वर्ष पूर्व निर्माण करा दिया गया है। तब से भूमि स्वामी परेशान है। वह मुआवजा व जमीन को लेकर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। परेशान भू स्वामी अजेश सोनी ने मामले की शिकायत मंगलवार को जनदर्शन में कलेक्टर से की है। उसने पत्रकारों से चर्चा के दौरान आत्महत्या (Warn to suicide) करने की बात कही है।
पीडि़त सीतापुर निवासी अजेश सोनी का कहना है कि वह सब्जी बेचकर जीवन-यापन करता है। उसने बताया कि उसकी 20 डिसमिल निजी भूमि (Warn to suicide) पर सीतापुर नगर पंचयत द्वारा सडक़ का निर्माण करा दिया गया है।
Warn to suicide
Victim
कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा कहा गया था कि जमीन के बदले जमीन दिया जाएगा, लेकिन आज तक न जो जमीन दी गई और न ही मुआवजा मिला है। अजेश ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वह दौड़-दौड़ कर परेशान हो गया है, उसे न्याय दिलाएं।
यह भी पढ़ें

CG big fraud: 35 दिन में पैसा डबल करने की बात कह 10 लाख की ठगी, मांगने पहुंचा तो बोला- गाड़ी से कुचलकर मार डालूंगा

Warn to suicide: न्यायालीन प्रक्रिया का करना चाहिए सम्मान

मामले में सीतापुर एसडीएम रवि राही ने कहा कि मामला सही है। निजी भूमि पर सडक़ का निर्माण नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2016-17 में कराया गया है। आवेदक द्वारा आत्महत्या (Warn to suicide) करने की बात कहने पर एसडीएम ने कहा कि वह परेशान जरूर हैं। लेकिन न्यायलीन प्रक्रिया होती है। उसका भी सम्मान करना चाहिए।

Hindi News / Ambikapur / Warn to suicide: Video: नगर पंचायत ने निजी जमीन पर बना दी सडक़, 7 वर्ष से परेशान भू-स्वामी ने आत्महत्या की दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो