जशपुर जिला के ग्राम अंकिरा निवासी लोहित सिंह की 9 फरवरी को शादी होने वाली है। लोहित सिंह अपने गांव मे इंटरनेट, और शादी कार्ड की छपाई और कम्प्यूटर से जुड़े अन्य कार्य करता है। जब खुद की शादी कार्ड की डिजाइन की बात आई तो उसने आधार कार्ड (Aadhar Card) वाली डिजाइन चुनी।
आधार कार्ड या शादी का कार्ड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शादी का यह कार्ड (Marriage card) देख आप धोखा खा सकते हैं। आपको शुरु में लगेगा कि यह किसी का आधार कार्ड (Aadhar Card) होगा लेकिन जब इसमें लिखी जानकारी पढ़ेंगे तब पता चलेगा कि यह शादी का कार्ड है।
छपवाया नहीं बल्कि डिजिटल ही तैयार किया
लोहित सिंह ने यह कार्ड छपवाया नहीं बल्कि डिजिटल ही तैयार किया है। इसे सोशल मीडिया के माध्यम से ही मित्रों व रिश्तेदारों को भेजा जा रहा है। खैर जो भी हो लेकिन शादी का ये अनोखा कार्ड |(Unique Marriage card) चर्चा में है। जो भी यह कार्ड देख रहा है वह उसे पूरा पढ़ रहा है, वहीं कार्ड बनाने वाले की तारीफ भी हो रही है।