अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर स्थित शिवपुर से अंबिकापुर सेक्शन तक सडक़ चौड़ीकरण व उन्नयन के लिए सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्थानीय रहवासियों का भूमि अधिग्रहण किया था। इस दौरान भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध 79.21 करोड़ की राशि संबंधितों को मिलनी थी,
जिला प्रशासन जमीन मालिकों को करेगा मुआवजा वितरण
मुआवजा संबंधी लंबित प्रकरणों के निदान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव लगातार प्रयासरत थे। परिणाम स्वरूप भारत सरकार के सडक़ परिवहन राजमार्ग एवं मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) द्वारा लंबित 64.21 करोड़ की राशि मुआवजे के रूप में देने को लेकर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। राशि स्वीकृत होने के उपरांत अब जिला प्रशासन के माध्यम से नियमानुसार जमीन मालिकों को राशि उपलब्ध कराई जाएगी।