scriptसिंहदेव का सफल प्रयास: भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ का मुआवजा | TS successful effort: land owners will get 64 crore compensation | Patrika News
अंबिकापुर

सिंहदेव का सफल प्रयास: भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ का मुआवजा

Land Acquisition case: भूमि अधिग्रहण के बाद सालों से था लंबित था मुआवजा मिलने का मामला, जमीन मालिकों द्वारा कई बार एनएच पर चक्काजाम (Road blockade) कर किया गया था प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लगातार प्रयासों से चौड़ीकरण में अधिग्रहित जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा

अंबिकापुरOct 12, 2022 / 09:09 pm

rampravesh vishwakarma

Land acquisition

CG health Minister TS Singhdeo

अंबिकापुर. Land acquisition case: शिवनगर से अंबिकापुर सेक्शन तक सडक़ चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य के लिए किए गए भूमि अधिग्रहण के चलते लंबित भुगतान के मामले का आखिरकार निराकरण हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG health Minister) के लगातार प्रयासों से भारत सरकार के सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लंबित करीब 64 करोड़ 21 लाख की राशि संबंधितों को जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही जिला प्रशासन के माध्यम से यह राशि संबंधितों को वितरित की जाएगी।

अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर स्थित शिवपुर से अंबिकापुर सेक्शन तक सडक़ चौड़ीकरण व उन्नयन के लिए सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्थानीय रहवासियों का भूमि अधिग्रहण किया था। इस दौरान भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध 79.21 करोड़ की राशि संबंधितों को मिलनी थी,
लेकिन केवल 15 करोड़ की राशि वितरण के लिए स्वीकृत की गई। इस कारण भूमि अधिग्रहण के बावजूद बड़ी संख्या में संबंधित जमीन मालिक शासन के निर्धारित मुआवजे से वंचित हो गए थे।

इस दौरान पीडि़त पक्ष ने शेष 64.21 करोड रुपए ना होने को लेकर लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर अपनी इस समस्या के बारे में अवगत कराया था।

नहीं मिली मुक्तांजलि, किराए के ऑटो में लादकर बेटे को ले जाना पड़ा पिता का शव


जिला प्रशासन जमीन मालिकों को करेगा मुआवजा वितरण
मुआवजा संबंधी लंबित प्रकरणों के निदान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव लगातार प्रयासरत थे। परिणाम स्वरूप भारत सरकार के सडक़ परिवहन राजमार्ग एवं मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) द्वारा लंबित 64.21 करोड़ की राशि मुआवजे के रूप में देने को लेकर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। राशि स्वीकृत होने के उपरांत अब जिला प्रशासन के माध्यम से नियमानुसार जमीन मालिकों को राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / सिंहदेव का सफल प्रयास: भूमि अधिग्रहण मामले में जमीन मालिकों को मिलेगा 64 करोड़ का मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो