निरीक्षण के दौरान कलक्टर (Surguja Collector) ने शहर के घड़ी चौक तथा खरसिया नाका में बेवजह घूमने वालों तथा वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अनुमति के तहत बाहर निकल रहे है उन्हें मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराएं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण (Covid-19) की चेन को तोडऩे 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से पूरे जिले के कंटेन्मेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है।
शहर में पसरा हुआ है सन्नाटा
13 अप्रैल से जिले में लगाए गए कंपलीट लॉकडाउन (Complete lockdown) का असर अंबिकापुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। इक्का-दुक्का लोग बाहर निकल भी रहे हैं तो पुलिस व प्रशासनिक टीम चौक-चौराहों पर उनसे पूछताछ कर रही है। बेवजह निकले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।