गौरतलब है कि पिछले एक-डेढ़ महीने के भीतर गांधीनगर थाने से 100 से 200 मीटर के दायरे में स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। दुकान संचालकों द्वारा इन मामलों की रिपोर्ट तो दर्ज कराई गई लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए। ऐसे में व्यवसायी जहां परेशान हैं वहीं चोरों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस ने दर्ज नहीं की थी चोरी की एफआईआर
बुल्टी किराना दुकान में 15 दिन के भीतर यह दूसरी चोरी है। पहली बार हुई चोरी की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की, जबकि सीसीटीवी में नाबालिग चोर की तस्वीर साफ नजर आ रही थी। चोर सब्जी मार्केट के सामने रहने वाला ही नाबालिग था।
व्यापारियों में है आक्रोश
इस संबंध में गांधीनगर-भगवानपुर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लगातार दुकानों में हो रही चोरियों से वे परेशान हैं। शिकायत तो करते हैं लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाती। नाबालिग चोर होने का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महीने भर के भीतर थाने से लगे पूर्णिमा इलेक्ट्रॉनिक्स, सरगुजा सेंट्रिंग, बुल्टि किराना स्टोर्स, अग्रहरि किराना स्टोर्स, गुप्ता किराना स्टोर्स में लाखों रुपए की चोरी हो चुकी है।
नशेडिय़ों व नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग
26 जनवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने काफी संख्या में व्यवसायी पहुंचे थे। उन्होंने नवपदस्थ टीआई ने नाबालिग नशेडिय़ों सहित नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना था कि नाबालिग नशेडिय़ों द्वारा ही चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं नशे का कारोबार भी गांधीनगर क्षेत्र में खूब फल-फुल रहा है। टीआई द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।