सरगुजा जिले के लुुंड्रा विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र उरदरा के जनशिक्षक 1 अप्रैल को प्राइमरी स्कूल बगीचापारा के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानपाठक ललकू राम बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से नदारद है, जबकि स्कूल में वार्षिक परीक्षा थी।
डीईओ ने किया निलंबित
प्रधानपाठक द्वारा की गई बदसलूकी की शिकायत जनशिक्षक ने लुंड्रा बीईओ से की। बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर प्रथमदृष्ट्या अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही व उदासीनता पाए जाने पर डीईओ ने प्रधानपाठक ललकू राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।