scriptस्कूल में घुसते ही चिल्लाकर बाहर भागने लगे बच्चे, शिक्षकों ने भीतर जाकर देखा तो फटी रह गईं आंखें | Students saw huge python in school then crying | Patrika News
अंबिकापुर

स्कूल में घुसते ही चिल्लाकर बाहर भागने लगे बच्चे, शिक्षकों ने भीतर जाकर देखा तो फटी रह गईं आंखें

मॉर्निंग में स्कूल पहुंचे बच्चों द्वारा की जा रही थी क्लास की साफ-सफाई, इसी बीच पड़ी उस विशालकाय चीज पर नजर

अंबिकापुरJul 28, 2018 / 05:17 pm

rampravesh vishwakarma

Python in school

Python in school

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के दतिमा मोड़ से लगे ग्राम रुनियाडीह मिडिल स्कूल के क्लास में बच्चे साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर आलमारी में लिपटे विशाल अजगर पर पड़ी तो वे चिल्लाते हुए बाहर निकले। जब शिक्षकों ने उनसे पूछा तो सांप के होने की जानकारी दी। फिर शिक्षकों ने क्लास से आलमारी को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चों समेत अन्य लोगों ने पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद शिक्षकों ने उसे बोरे में भरकर नदी किनारे छोड़ दिया।

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के करंजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुनियाडीह मिडिल स्कूल को बस्ता मुक्त विद्यालय घोषित किया गया है। शनिवार की सुबह मॉर्निंग स्कूल होने के कारण बच्चे 6.30 बजे स्कूल पहुंच गए थे। वे क्लास की साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर वहां रखी ओपन आलमारी पर पड़ी। उन्होंने देखा कि उसमें अजगर सांप लिपटा हुआ है।
Python in school
यह देख बच्चे चिल्लाते हुए बाहर परिसर में निकले। बच्चों की आवाज सुनकर शिक्षक वहां पहुंचे तो बच्चों ने सांप के होने की जानकारी दी। जब शिक्षक-शिक्षिकाएं कमरे में घुसे तो करीब 7 फीट के अजगर को देखकर उनकी भी आंखें फटी रह गईं। यह अजगर कहां से आया, यह किसी को पता नहीं।
इसके बाद अजगर को आलमारी सहित बाहर निकाला गया। यहां से शिक्षकों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को बोरे में भरा और नदी किनारे ले जाकर छोड़ दिया। सांप के स्कूल में घुस आने से काफी देर तक बच्चे दहशत में रहे।

की गई पूजा-अर्चना
बताया जा रहा है कि अजगर को देखने स्कूल के आस-पास रहने वाले लोग भी पहुंच गए। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर अजगर की पूजा-अर्चना की तथा दूध भी पिलाया।


योगा क्लास में गिरा था अजगर
गौरतलब है कि सप्ताहभर पूर्व सूरजपुर की एक कॉलोनी में संचालित महिलाओं के योगा क्लास में भी विशाल अजगर छत से गिर गया था। इस समय अफरा-तफरी मच गई थी। बाद में उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ा गया था। जिले में लगातार अजगर सांप निकलने की घटनाएं हो रही हैं।

Hindi News / Ambikapur / स्कूल में घुसते ही चिल्लाकर बाहर भागने लगे बच्चे, शिक्षकों ने भीतर जाकर देखा तो फटी रह गईं आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो