गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के करंजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुनियाडीह मिडिल स्कूल को बस्ता मुक्त विद्यालय घोषित किया गया है। शनिवार की सुबह मॉर्निंग स्कूल होने के कारण बच्चे 6.30 बजे स्कूल पहुंच गए थे। वे क्लास की साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर वहां रखी ओपन आलमारी पर पड़ी। उन्होंने देखा कि उसमें अजगर सांप लिपटा हुआ है।
की गई पूजा-अर्चना
बताया जा रहा है कि अजगर को देखने स्कूल के आस-पास रहने वाले लोग भी पहुंच गए। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर अजगर की पूजा-अर्चना की तथा दूध भी पिलाया।
योगा क्लास में गिरा था अजगर
गौरतलब है कि सप्ताहभर पूर्व सूरजपुर की एक कॉलोनी में संचालित महिलाओं के योगा क्लास में भी विशाल अजगर छत से गिर गया था। इस समय अफरा-तफरी मच गई थी। बाद में उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ा गया था। जिले में लगातार अजगर सांप निकलने की घटनाएं हो रही हैं।