scriptCG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत, तीसरे को रगड़ती ले गई कार | CG Road Accident: Rashly driven car hits bike, 2 die, one gravely injured | Patrika News
अंबिकापुर

CG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत, तीसरे को रगड़ती ले गई कार

CG road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर लखनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा के पास देर रात हुआ हादसा, तीसरे युवक की हालत गंभीर

अंबिकापुरMay 18, 2024 / 09:17 am

rampravesh vishwakarma

CG Road Accident: Young man whose death in road accident
CG Road Accident: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजा निवासी पटेल बरगाह पिता कलम साय 20 वर्ष, सुरेश दास पिता घूरन दास 19 वर्ष व चमन यादव पिता सुखन राम 20 वर्ष गुरुवार लखनपुर आए थे। यहां तीनों अपने एक अन्य दोस्त धीरज से लखनपुर बस स्टैंड मिले। तीनों ने कुछ देर तक यहां समय बिताया। इसके बाद तीनों रात करीब पौने 11 बजे बाइक क्रमांक सीजी डीएक्स-4617 पर सवार होकर घर जाने निकल गए।
वे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम अमगसी मोड़ से आगे रात 11 बजे नवापारा के पास पहुंचे थे। सडक़ के दाएं ओर गांव का रास्ता था। यहां जाने जैसे ही उन्होंने बाइक मोड़ी, अंबिकापुर से तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर जा रही कार सीजी 15 डीए 5067 ने उन्हें जबरदस्त टक्कर (CG Road Accident) मार दी।
NAS 108
इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि चमन यादव कार में बाइक समेत फंस गया। कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह बाइक समेत युवक को रगड़ता हुआ करीब 100 मीटर दूर तक ले गया। हादसे (CG Road Accident) में चमन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

CG Road Accident: संजीवनी 108 की मदद से भेजा गया अस्पताल

लोगों द्वारा सड़क हादसे की सूचना तत्काल NAS 108 को दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंची और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर ले गई। यहां जांच पश्चात पटेल व सुरेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चमन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें
CG girl commits suicide: प्रेम विवाह कर रह रही युवती ने लगाई फांसी, पति से कहा था- आज काम करने मत जाइए

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस भी घटनास्थल तथा बाद में अस्पताल पहुंची। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया तथा अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। युवकों की मौत से उनके परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर फैल गई है।

Hindi News / Ambikapur / CG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत, तीसरे को रगड़ती ले गई कार

ट्रेंडिंग वीडियो