scriptआसमानी आफत गिरने से बेटे की मौत, जिंदा करने पूरे शरीर में लपेट दिया गोबर, एक घंटे बाद… | Son died from sky lightning, cow dung wrapped in body to make alive | Patrika News
अंबिकापुर

आसमानी आफत गिरने से बेटे की मौत, जिंदा करने पूरे शरीर में लपेट दिया गोबर, एक घंटे बाद…

Sky lightning: पिता के साथ खेत में गेहूं काटने व रखवाली करने गया था 18 वर्षीय युवक, अचानक तेज हवा व बादलों की गडग़ड़ाहट के बीच आसमान से आ गिरी बिजली (Sky lightning), जब तक एंबुलेंस (Ambulance) मौके पर पहुंचती तब तक चला अंधविश्वास का खेल

अंबिकापुरMay 03, 2022 / 06:28 pm

rampravesh vishwakarma

Sky lightning

Cow dung wrapped in whole body

अंबिकापुर. Sky Lightning: एक युवक अपने पिता के साथ गेहूं काटने व रखवाली करने रविवार की दोपहर खेत में गया था। इसी बीच अचानक तेज हवा के साथ बादल की गडग़ड़ाहट व बूंदाबादी शुरु हो गई। पिता-पुत्र कहीं सुरक्षित जा पाते, इस दौरान अचानक वहां तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली (Sky Lightning) आ गिरी। इसकी चपेट में युवक आकर वहीं गिर गया। पिता उसे लेकर गांव पहुंचा। एंबुलेंस (Ambulance) के पहुंचने से पहले उसके पूरे शरीर में गोबर लपेटा गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल युवक की मौत गांव में ही हो गई थी लेकिन अंधविश्वास के कारण उसे जिंदा करने गोबर में लपेटा गया था।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेशपुर के कोरवापारा निवासी अमित टोप्पो 18 वर्ष अपने पिता ज्योतिष प्रकाश टोप्पो के साथ रविवार की दोपहर गेहूं के खेत में गया था। यहां गेहूं की कटाई के अलावा दोनों रखवाली भी कर रहे थे। इसी बीच मौसम बिगड़ा और तेज हवा चलने लगी।
हल्की बूंदाबादी के साथ बादल भी गरजने लगे। इसी दौरान वहां तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी, इसकी चपेट में आकर अमित वहीं गिर गया। यह देख पिता हड़बड़ा गया और अन्य ग्रामीणों की मदद से बेटे को गोद में लेकर गांव पहुंचा।
Sky lightning
IMAGE CREDIT: Cow dung wrapped in whole body
जिंदा करने शरीर पर चढ़ाया गोबर का लेप
आकाशीय बिजली (Sky lightning) की चपेट में आए युवक को अस्पताल ले जाने 108 को फोन किया गया। इधर गांव के बुजुर्गों के कहने पर युवक के शरीर पर गोबर का लेप (Cow dung) चढाया गया। गांवों में मान्यता है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आए व्यक्ति पर गोबर का लेप चढ़ाने से वह जीवित हो उठता है।

हर महीने 40 हजार रुपए से ज्यादा की होगी इनकम, बस पत्नी के नाम से खाता खोलकर जमा करें 5 हजार


डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
युवक को गोबर में लपेटे एक घंटे का समय बीत चुका था लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसी बीच संजीवनी 108 वहां पहुंच गई और युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Ambikapur / आसमानी आफत गिरने से बेटे की मौत, जिंदा करने पूरे शरीर में लपेट दिया गोबर, एक घंटे बाद…

ट्रेंडिंग वीडियो