सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेशपुर के कोरवापारा निवासी अमित टोप्पो 18 वर्ष अपने पिता ज्योतिष प्रकाश टोप्पो के साथ रविवार की दोपहर गेहूं के खेत में गया था। यहां गेहूं की कटाई के अलावा दोनों रखवाली भी कर रहे थे। इसी बीच मौसम बिगड़ा और तेज हवा चलने लगी।
आकाशीय बिजली (Sky lightning) की चपेट में आए युवक को अस्पताल ले जाने 108 को फोन किया गया। इधर गांव के बुजुर्गों के कहने पर युवक के शरीर पर गोबर का लेप (Cow dung) चढाया गया। गांवों में मान्यता है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आए व्यक्ति पर गोबर का लेप चढ़ाने से वह जीवित हो उठता है।
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
युवक को गोबर में लपेटे एक घंटे का समय बीत चुका था लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसी बीच संजीवनी 108 वहां पहुंच गई और युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।