पहली घटना में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठरकी निवासी अजीत दास पिता रोन्दा दास उम्र ३० वर्ष १५ सितंबर की रात को पत्नी व बच्चे के साथ जमीन में सोया था।
इसी बीच आधी रात उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए राजपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई।
Video: 2 करोड़ रुपए गंवा चुके व्यवसायी की होटल में फांसी पर लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह
भाई के साथ चटाई पर सोते समय मासूम को सांप ने डसादूसरी घटना में रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेंदूर निवासी अजय पिता बिनू उम्र 8 वर्ष बुधवार की रात अपने भाई संजय के साथ घर में चटाई बिछाकर सोया था। जबकि पिता खेत में काम करने गया था।
काम कर वह घर लौटा तो बेटों के कमरे में सांप देख उसके होश उड़ गए। उसने बेटों को उठाया तो संजय उठकर बातचीत करने लगा, लेकिन अजय अचेत अवस्था में था। सांप के डसने की आशंका पर उसे तत्काल इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया।
यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।