scriptसोते समय जहरीले सांप के डसने से युवक और 8 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को अचेत देख पिता के उड़े होश | Snake bite: Young man and 8 year old child death from snake bite | Patrika News
अंबिकापुर

सोते समय जहरीले सांप के डसने से युवक और 8 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को अचेत देख पिता के उड़े होश

Snake bite: बलरामपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सर्पदंश की दो घटनाएं, जमीन पर सोने के दौरान दोनों हुए सर्पदंश के शिकार, पत्नी व बच्चे के साथ सो रहा था युवक, जबकि अपने भाई के साथ सो रहा था 8 वर्षीय मासूम

अंबिकापुरSep 21, 2023 / 07:46 pm

rampravesh vishwakarma

सोते समय जहरीले सांप के डसने से युवक और 8 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को अचेत देख पिता के उड़े होश

Snake pic

अंबिकापुर. Snake bite: बलरामपुर जिले में सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में एक युवक व 8 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। दोनों ही मामले में मृतक जमीन पर सो रहे थे। युवक 5 दिन पूर्व अपनी पत्नी व बच्चे के साथ सोया हुआ था, इस दौरान उसे सांप ने डस लिया था। गंभीर हालत में इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को उसकी मौत हो गई। वहीं 8 वर्षीय मासूम बुधवार की शाम अपने भाई के साथ चटाई बिछाकर सोया था। पिता खेत से घर लौटा तो कमरे में सांप देख उसके होश उड़ गए। एक बेटा तो उठ गया लेकिन जिस बेटे को सांप ने डसा था वह अचेत पड़ा था। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

पहली घटना में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठरकी निवासी अजीत दास पिता रोन्दा दास उम्र ३० वर्ष १५ सितंबर की रात को पत्नी व बच्चे के साथ जमीन में सोया था।
इसी बीच आधी रात उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए राजपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई।

Video: 2 करोड़ रुपए गंवा चुके व्यवसायी की होटल में फांसी पर लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या की वजह


भाई के साथ चटाई पर सोते समय मासूम को सांप ने डसा
दूसरी घटना में रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेंदूर निवासी अजय पिता बिनू उम्र 8 वर्ष बुधवार की रात अपने भाई संजय के साथ घर में चटाई बिछाकर सोया था। जबकि पिता खेत में काम करने गया था।
काम कर वह घर लौटा तो बेटों के कमरे में सांप देख उसके होश उड़ गए। उसने बेटों को उठाया तो संजय उठकर बातचीत करने लगा, लेकिन अजय अचेत अवस्था में था। सांप के डसने की आशंका पर उसे तत्काल इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया।
यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

Hindi News/ Ambikapur / सोते समय जहरीले सांप के डसने से युवक और 8 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को अचेत देख पिता के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो