महापौर के वाहन चालक मुक्तिपारा निवासी अमित एक्का शुक्रवार की सुबह अकेले ही उनकी कार लेकर गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा से लगे फोकटपारा मोहल्ले में जा रहा था। वह काफी शराब पीए हुए था।
नशे में धुत चालक ने फोकटपारा मोहल्ले में ही स्कूटी सवार डॉक्टर डीके सिन्हा को टक्कर मार दी। हादसे में डॉक्टर घायल हो गए और उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इधर चालक वाहन लेकर वहां से नवापारा होते हुए आकाशवाणी चौक की और भागने लगा। इस दौरान उसने एक बालिका को भी टक्कर मार दी। इससे वह भी घायल हो गई। हादसे में घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
2 साल की मासूम बालिका ने चॉकलेट समझकर खा ली टेबल पर रखी आयरन की गोलियां, मौत
लोगों ने की ड्राइवर की पिटाईडॉक्टर व बालिका को टक्कर मारने वाले ड्राइवर को लोगों ने वाहन से पीछा कर आकाशवाणी चौक के पास पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। ड्राइवर इतने नशे में था कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।
अब तक मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इधर महापौर ने घटना के लिए खेद जताते हुए चालक की लापरवाही के प्रति नाराजगी जताई है।