उदयपुर. Road accident: उदयपुर-रामगढ़ मार्ग पर रविवार की शाम सवारियों से भरी ऑटो ने घर के सामने खड़ी बाइक को पहले तेज टक्कर मारी और बीच सडक़ पर पलट गई। हादसे में ऑटो के नीचे दब जाने से युवती की मौत हो गई, जबकि 4 महिलाए समेत 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस व 108 की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां घायलों का इलाज (Treatment) जारी है, जबकि युवती का शव पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवाया गया है। गौरतलब है कि सभी ऑटो में भरकर सुआ नृत्य से मिले धान-चावल बेचने उदयपुर आ रहे थे।
उदयपुर के ग्राम पूटा निवासी 8 महिला-पुरुष रविवार की शाम करीब 4.30 बजे ऑटो क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू-9985 में सवार होकर धान-चावल बेचने उदयपुर आ रहे थे। ऑटो में धान-चावल के 15 बोरे भी लदे थे।
रामगढ़-उदयपुर मार्ग पर अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ गया और उसने प्राइमरी स्कूल के सामने एक घर के पास खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर ऑटो भी बीच सडक़ पर पलट गई। हादसे में ऑटो में सवार युवती जुगनी ऑटो के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अन्य 4 महिलाएं व ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्रनाथ दुबे दल-बल के साथ तथा व 108 की टीम पहुंची।
घायलों को 108 के ईएमटी ममता सिंह और पायलट खेलसाय द्वारा मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया, फिर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां घायलों का इलाज जारी है।
ये हैं अन्य घायल ऑटो पलटने (Auto overturned) से 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों (Injured) में ग्राम पूटा निवासी रामकेली, कुंती, कैलासो, पुसन बाई, सोहर साय व ड्राइवर कलिंदर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग जगह-जगह सुआ नृत्य करते थे।
सुआ नृत्य (Sua dance) के कारण उन्हें लोगों द्वारा धान-चावल दिया गया था, जिसे इकट्ठा कर वे उदयपुर बेचने आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
Hindi News / Ambikapur / Video: बाइक को टक्कर मारकर पलट गई ऑटो, दबकर युवती की मौत, 4 महिला समेत 6 घायल