लखनपुर के बाजारपारा निवासी श्रृजल साहू पिता रामशुभम साहू 22 वर्ष भाजयुमो लखनपुर नगर मंडल का उपाध्यक्ष था। वह सोमवार की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त विवेक यादव पिता त्रिभुवन के साथ बुलेट पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान लखनपुर तहसील व महामाया पेट्रोल पंप के बीच की जर्जर सड़क पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में श्रृजल साहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विवेक घायल हो गया।
भाजयुमो नेता श्रृजल साहू की मौत से गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने मंगलवार की सुबह मृतक का शव रखकर एनएच पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करीब 2 घंटे तक चला। इस दौरान लोगों ने सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों को 30 लाख रुपए मुआवजा देने तथा एनएच के ईई, एसडीओ, इंजीनियर व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त
आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के अधूरे सड़क निर्माण एवं पुल-पुलिया का निर्माण 10 दिन में पूरा नहीं करने पर दोबारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस पर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा तथा मृतक के परिजन को उचित मुआवजा राशि भी दी जाएगी। इसके बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया।