scriptप्रिंस के धुआंधार नाबाद शतक से रांची ने जेजेसीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा | Ranchi captures JJCL T-20 cricket with the unbeaten century of Prince | Patrika News
अंबिकापुर

प्रिंस के धुआंधार नाबाद शतक से रांची ने जेजेसीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

फाइनल मैच में जेजेसीए अंबिकापुर को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया, प्रिंस रहे मैन ऑफ द सीरिज

अंबिकापुरJun 16, 2018 / 08:58 pm

rampravesh vishwakarma

Winner team

Winner team

अंबिकापुर. जय जवान स्पोट्र्स एसोसिएशन अंबिकापुर के तत्वावधान में जय जवान अंडर-16 चैंपियंस लीग टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को नगर के गांधी स्टेडियम में रांची ट्रिंफ व जेजेसीए अंबिकापुर के मध्य खेला गया। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम ने प्रिंस सिंह के धुआंधार नाबाद 105 रनों की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया।
प्रिंस सिंह को उनकी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व सीरिज के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छग हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर उपस्थित थे। अध्यक्षता समाज सेवी गोपाल रौनियार ने की।
Runner team
जय जवान अंडर-16 चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को नगर के गांधी स्टेडियम में रांची ट्रिंफ व जेजेसीए अंबिकापुर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेजेसीए की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। टीम के लिए राहुल कुजूर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।
जबकि रांची के प्रिंस सिंह ने 3 विकेट लिए। रांची की टीम ने उनके ओपनर बैट्समैन प्रिंस सिंह के 49 गेंदों में नाबाद 105 रनों की बदौलत 14वें ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रिंस नेे अपनी पानी में 20 चौके व 1 Six लगाया। रांची का एकमात्र विकेट रन आउट के रूप में गिरा।
Cricket
प्रिंस को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल स्कूल झगराखांड़ के प्राचार्य शुभेंदु प्रियदर्शी, आकाश चोपड़ा, विनोद शुक्ला, रामप्रवेश विश्वकर्मा, शौभिक दास गुप्ता सहित जय जवान के कोच विनायक शर्मा एवं तापस चन्द्रा रहे। कार्यक्रम का संचालन यतिन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।
फाइनल मैच मे खिलाडिय़ों के लिए लंच की व्यवस्था होटल कृष-दक्ष की ओर से जबकि प्रतिदिन स्वल्पाहार की व्यवस्था अनन्य रेस्टोरेंट की ओर से किया गया। वहीं खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु एसपी सदानंद कुमार भी उपस्थित रहे।
साथ ही अनेक जनप्रतिनिधि, संस्था प्रमुख, सरगुजा क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं अभिभावकों ने उपस्थित होकर खेल की गरिमा बढ़ाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जेजेसीए के सीईओ जितेंद्र गुप्ता, चंदन सोनवानी, ऋषि पटेल, प्रवीण विश्वकर्मा, प्रियेश गुप्ता व आदित्य की भूमिका सराहनीय रही।

इन्हें भी किया गया पुरस्कृत
पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए रांची के प्रिंस सिंह को मैन ऑफ द सीरिज व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया। वहीं रांची के कैप्टन सचिन को बेस्ट बैट्समैन तथा जेजेसीए अंबिकापुर के खिलाड़ी को दिया गया। इसके अलावा अंपायर राजू सोनवानी व अनुराग दुबे, ग्राउंड्समैन विक्रम व सतीश कुजूर को भी पुरस्कृत किया गया।

मेहनत व समर्पण से ही लक्ष्य संभव
प्रतियोगिता समापन अवसर पर अनिल सिंह मेजर ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व समर्पण से ही किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देने कहा। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने प्रिंस सिंह को विशेष रूप से बधाई दी।
वहीं प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए जय जवान स्पोट्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। गोपाल रौनियार ने कहा कि हारकर भी हंसना सीखो और आगे की तैयारी करो। यही जिंदगी है।

Hindi News / Ambikapur / प्रिंस के धुआंधार नाबाद शतक से रांची ने जेजेसीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो