अखंड रामायण का आयोजन
राम मंदिर में परपंरागत ढंग से दोपहर १२ बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इससे पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना सुबह से ही शुरू हो गई थी। जन्मोत्सव कार्यक्रम से पूर्व भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में अखंड रामायण का भी आयोजन किया गया था।
जन्मोत्सव पर बांटी गई टॉफी
चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन नवमी तिथि पर राम जन्मोत्सव मनाया गया। शहर के राम मंदिर में राम जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद भक्तों द्वारा टॉफी बांटी गई। इस दौरान महिला मंडली द्वारा राम जन्मोत्सव गीत का भी आयोजन किया गया था।
नौ दिनों के व्रत का समापन
इधर देवी मंदिरों में नवरात्रि के समापन पर हवन-पूजन का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा। इसी के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन हुआ। इस मौके पर मंदिरों एवं घरों में कन्या भोज का आयोजन किया गया था।
नवमी पर देवी मंदिरों में भी उमड़े भक्त
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी के अवसर पर रविवार को नगर के दुर्गा मंदिरों, देवी धामों में जगत जननी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। सरगुजा की अराध्य मां महामाया मंदिर अंबिकापुर में मंदिर में पूरे दिन पूजा का दौर चलता रहा।