गौरतलब है कि प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरु हुई है। कई जगह समितियों में जहां किसानों से हमाली कराई जा रही है तो लगभग हर समिति में किसानों से सुखती के नाम पर आधा किलो से 600 ग्राम तक अधिक धान लिया जा रहा है। समिति से मिलीभगत कर राइस मिलरों द्वारा भी शासन को चपत लगाई जा रही है।
इसी बीच नगर से लगे जोगी बांध स्थित कृष्णा राइस मिल में गुरुवार को प्रशासन ने दबिश दी। यह देख वहां खलबली मच गई। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पहुंची प्रशासन की टीम ने राइस मिल से 4 ट्रक धान बरामद किया है। 3 ट्रक धान राइस मिल के बाहर व एक ट्रक धान राइस मिल के भीतर से मिला है।
सांसद की फोटो लगे फ्लैक्स पर तौला जा रहा था धान, भाजपा नेता के पैर से दबने पर मचा बवाल, कांग्रेसी पहुंचे थाने
मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप साहू द्वारा धान के संबंध में कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन राइस मिल संचालक के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने से पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है।
कागजात नहीं दिखाने पर प्रशासन द्वारा 4 ट्रक धान की जब्ती वह कार्रवाई की गई है। चार ट्रक धान कहां से मंगाया गया था, इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।
जब्त किया गया है 4 ट्रक धान
जोगी बांध स्थित कृष्णा राइस मिल के पास चार ट्रक अवैध धान जब्त किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।
प्रदीप साहू, एसडीएम