सरगुजा जिले के बतौली स्थित विदेशी मदिरा दुकान से आए दिन मिलावटी शराब की बिक्री की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थीं। शिकायत पर संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह 11 बजे शराब दुकान में छापा मारा।
आबकारी विभाग की टीम ने जांच में मिली मिलावटी शराब, हजारों ढक्कन, खाली बॉटल जब्त कर सेल्समैन राजेश गुप्ता व संजय सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में संलिप्त पाए जाने पर अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
सहायक जिला आबकारी अधिकारी शीला बड़ा, उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, प्रधान आरक्षक कुमारू राम खैरवार, रमेश दुबे, अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा समेत अन्य शामिल रहे।
मिलीभगत से चल रहा मिलावटी का खेल
सरगुजा जिले के सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिला आबकारी विभाग की टीम की मिलीभगत से यह व्यापार फल-फुल रहा है। शिकायत के बाद भी जिला आबकारी की टीम कार्रवाई नहीं करती, कार्रवाई करने संभागीय आबकारी की टीम को छापा मारना पड़ता है।