scriptरिजनल जेडी ऑफिस का बिजली कनेक्शन काटा, इतने लाख रुपए का बकाया था बिल, 4 दिन से कामकाज ठप | Power cut: Electricity department cut power of regional JD office | Patrika News
अंबिकापुर

रिजनल जेडी ऑफिस का बिजली कनेक्शन काटा, इतने लाख रुपए का बकाया था बिल, 4 दिन से कामकाज ठप

Power cut: मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित है ऑफिस, इसी में जीएनएम का चलता है प्रशिक्षण

अंबिकापुरDec 03, 2019 / 08:24 pm

rampravesh vishwakarma

रिजनल जेडी ऑफिस का बिजली कनेक्शन काटा, इतने लाख रुपए का बकाया था बिल, 4 दिन से कामकाज ठप

JD office

अंबिकापुर. जिले के सरकारी दफ्तरों में विद्युत विभाग का लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है। साढ़े 3 लाख रुपए का ज्यादा बिल बकाया होने के कारण संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय का विद्युत कनेक्शन काट (Power cut) दिया गया है।
इससे कार्यालय का काम काज ठप हो गया है। वहीं इस कार्यालय में जीएनएम का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने से कार्यालय का सारा काम ठप पड़ा हुआ है। (Power cut)

स्वास्थ्य विभाग (Health department) के जेडी कार्यालय व शासकीय महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र एक ही भवन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में संचालित है।

यह कार्यालय का बिजली बिल साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है। अधिक बिजली बिल होने के कारण विद्युत विभाग (Electricity department) द्वारा संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को नोटिस देने के बावजूद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया। इस कारण बिजली विभाग द्वारा पिछले चार दिनों से विद्युत कनेक्शन काट (Electric cut) दिया गया है।
बिजली कनेक्शन काट दिए जाने से प्रशिक्षण कार्य व जेडी कार्यालय का ऑफिसियल कार्य प्रभावित हो रहा है। कर्मचारी ऑफिस जरूर पहुंच रहे हैं पर बिजली न होने के कारण कंप्यूटर संबंधी कार्य ठप पड़ा हुआ है।

बिजली क्यों काटी गई, पता नहीं
मैं अभी छुट्टी पर हूं। छुटïटी जाने से पहले विद्युत कनेक्शन था। मुझे पता नही कि आखिर क्यों कार्यालय की बिजली काट दी गई है।
डॉ. एसपी डहरिया, संभागीय संयुकत संचालक स्वास्थ्य सेवाएं

अंबिकापुर की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur News

Hindi News / Ambikapur / रिजनल जेडी ऑफिस का बिजली कनेक्शन काटा, इतने लाख रुपए का बकाया था बिल, 4 दिन से कामकाज ठप

ट्रेंडिंग वीडियो