scriptPolitics on Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड पर विधायक का बड़ा बयान, बोले- क्षेत्र की शांति भंग करना चाहती है कांग्रेस | Politics on Sandeep murder case | Patrika News
अंबिकापुर

Politics on Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड पर विधायक का बड़ा बयान, बोले- क्षेत्र की शांति भंग करना चाहती है कांग्रेस

Politics on Sandeep murder case: सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-संदीप लकड़ा हत्याकांड की आड़ में कांग्रेस सेंकना चाहती है राजनीतिक रोटी

अंबिकापुरSep 11, 2024 / 01:17 pm

rampravesh vishwakarma

Politics on Sandeep murder case

Sitapur MLA press conference

सीतापुर. Politics on Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने कांग्रेस आदिवासी समाज को भडक़ाकर क्षेत्र की शांति भंग करना चाहती है। जबकि इस हत्याकांड (Politics on Sandeep murder case) के खुलासे के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने युद्धस्तर पर अभियान छेड़ दिया है। उक्त बातें विधायक रामकुमार टोप्पो ने विश्रामगृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

विधायक रामकुमार ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि संदीप हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अब तक कहां थी। इतने दिनों में कांग्रेस ने एक बार भी इस हत्याकांड को लेकर सवाल खड़े नही किए।
Politics on Sandeep murder case
अगर कांग्रेस कार्यकाल के पांच साल में हुए अपराधों की फेहरिस्त देखी जाए तो वो बहुत लंबी है। ऐसा कोई दिन नही था जब प्रदेश में कही हत्या, लूट, बलात्कार न हुआ हो।

यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: पूर्व मंत्री अमरजीत बोले- मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं, आंदोलन को कांग्रेस भी देगी समर्थन

अमीषा बलात्कार व हत्या पर साध रखी थी चुप्पी

विधायक ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला घटित हुआ था। इसमें विधानसभा क्षेत्र सीतापुर की एक लडक़ी के साथ बलात्कार हुआ, फिर उसकी हत्या कर दी गई।
Politics on Sandeep murder case
इस घटना के दौरान प्रदेश में सत्ता कांग्रेस की थी। लेकिन कांग्रेस का कोई नेता या मंत्री पीडि़त परिवार से मिलने घर तक नहीं पहुंचा हो। घर जाना तो दूर संवेदना के एक शब्द तक नहीं निकले थे।
यह भी पढ़ें

Prisoner escaped with newborn: अस्पताल से नवजात को लेकर महिला बंदी फरार, टॉयलेट जाने के नाम पर दिया चकमा, महिला जेल प्रहरी निलंबित

Politics on Sandeep murder case: आदिवासी समाज को भडक़ा रहे कांग्रेसी

विधायक ने कहा कि कांग्रेस आज संदीप हत्याकांड की आड़ में अपनी राजनीति रोटी सेंकना चाहती है। आदिवासी समाज को भडक़ा कर क्षेत्र की शांति भंग करना चाहती है। विधायक ने कहा कि इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वे भी जल्द पकड़े जाएंगे।

Hindi News / Ambikapur / Politics on Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड पर विधायक का बड़ा बयान, बोले- क्षेत्र की शांति भंग करना चाहती है कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो