scriptदीक्षांत समारोह रद्द होने से फूटा छात्र नेताओं का गुस्सा, कुलपति का घेराव कर की नारेबाजी, मांगा इस्तीफा | Political news: Student leaders' anger due to canceled of convocation | Patrika News
अंबिकापुर

दीक्षांत समारोह रद्द होने से फूटा छात्र नेताओं का गुस्सा, कुलपति का घेराव कर की नारेबाजी, मांगा इस्तीफा

Political news: कार्यक्रम में खर्च हुए लाखों रुपए तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को हुई परेशानी का भी मांगा हिसाब

अंबिकापुरDec 16, 2019 / 05:13 pm

rampravesh vishwakarma

दीक्षांत समारोह रद्द होने से फूटा छात्र नेताओं का गुस्सा, कुलपति का घेराव कर की नारेबाजी, मांगा इस्तीफा

Students leaders protest

अंबिकापुर. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Saint Gahira Guru vishwavidyalaya) का प्रथम दीक्षांत समारोह रद्द कर दिया गया। इससे छात्र नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेता विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे और कुलपति का घेराव कर दिया।
उन्होंने विवि प्रशासन से कार्यक्रम में हुए खर्च का ब्यौरा तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को हुई परेशानी का हिसाब मांगा। उन्होंने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।


गौरतलब है कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह सोमवार को ग्राम भुकरा स्थित विवि के निर्माणाधीन परिसर में आयोजित था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल अनुसुइया उइके करने वाली थीं, जबकि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को मुख्य अतिथि बनाया गया था।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह शिरकत करने वाले थे। इसी बीच अचानक सुबह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
ऐसे में कार्यक्रम की तैयारी में 70 लाख रुपए से अधिक का जहां नुकसान हुआ, वहीं दूर-दराज से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को मायूस लौटना पड़ा। कार्यक्रम रद्द होने के बाद एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। वे विवि के प्रशासनिक भवन पहुंच गए और कुलपति का घेराव कर दिया।

कुलपति से मांगा इस्तीफा
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत समारोह में पूरे खर्चे का हिसाब सार्वजनिक करने तथा मेधावी छात्रों को जो परेशानी हुई उसकी भरपाई करने की मांग की। वहीं उन्होंने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से कुलपति से इस्तीफे की भी मांग की।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन में शैलेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, निक्की खान, नितीश चौरसिया, हिमांशु जायसवाल, आतिफ रजा, सिप्पू सिंह, विशाल सिंह, विष्णु सिंहदेव, नितीश ताम्रकार, आशीष जायसवाल, राजन सिंह, धीरज, शुभम, ऋषभ जायसवाल, रजनीश सिंह, पिंटू, अतुल, अभय, सुरेंद्र, ऋषभ गर्ग, रुफ्फी खान, हर्षवद्र्धन, संदीप व अन्य शामिल हुए।

अंबिकापुर की राजनीति की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur News

Hindi News / Ambikapur / दीक्षांत समारोह रद्द होने से फूटा छात्र नेताओं का गुस्सा, कुलपति का घेराव कर की नारेबाजी, मांगा इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो